टैकनोलजीबिजनेस

Redmi Smart Fire TV 4K हुई लांच, 43 इंच बड़ी स्क्रीन 24,999 रूपए में घर बनेगा सिनेमा हॉल

Redmi Smart Fire TV 4K Launch in Market Know Features Price and More Details: नया टीवी खरीदने का मन बना रहे है, तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। शाओमी के ही सब-ब्रांड Redmi ने इंडिया में अपना बेहद नया FireOS पावर्ड स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस नए टीवी में अपको 43 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है और साथ ही साथ दमदार साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा। टीवी का प्राइज 25 हजार रुपये से भी कम है। बता दें कि रेडमी इससे पूर्व FireOS पर चलने वाला 32 इंच टीवी लॉन्च कर चुका है और अब अपग्रेड फीचर्स के साथ आपको 43 इंच मॉडल लेकर आया है। नए टीवी की कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं….

Redmi Smart Fire TV 4K Launch

रेडमी का नया स्मार्ट फायर टीवी 4K में 43 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आ चुका है। इस स्मार्ट टीवी में अपको 3840×2160 पिक्सल डिस्पली रेजोल्यूशन दिया गया है। वही जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको रियलसिटिक व्यूइंग का अनुभव देखने को मिलेगा। स्मार्ट टीवी में अपको विविड पिक्चर इंजिन का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।


2GB रैम और 8GB स्टोरेज के

नया रेडमी स्मार्ट फायर टीवी, क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। टीवी छह यूजर प्रोफाइल के साथ फायरओएस पर चलता है, इसमें 12,000 ऐप्स के साथ ऐप स्टोर, बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट और पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।


टीवी में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड है और एसटीबी चैनल्स के लिए एलेक्सा वॉयस कमांड का भी उपयोग किया जा सकता है। टीवी प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक और नेटफ्लिक्स के लिए डेडिकेटेड हॉटकी के साथ एक बंडल मिनिमलिस्टिक रिमोट के साथ आता है।


4K में मिराकास्ट और एयरप्ले 2 जैसे फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए, रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4K में मिराकास्ट और एयरप्ले 2 जैसे फीचर्स हैं। इसमें गेमिंग के लिए ऑटो-तो लेटेंसी मोड है। इसके अलावा, टीवी में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक हेडफोन जैक भी है। 24,999 रुपये में खरीदा इसकी कीमत है।

Related Articles

Back to top button