टैकनोलजीबिजनेस

Samsung Galaxy S24 हुआ 200MP कैमरे के साथ लांच, एक बार चार्ज करने पर 4 दिन चलेगी Battery

Samsung Galaxy S24 Features Price and More Details in Hindi: अगर आप सैमसंग के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी बहुत जल्द ही इसके नए मॉडल यानी सैमसंग गैलेक्सी S24 और S24± को लॉन्च करने वाली है जिसमें ग्राहकों को बैटरी अपग्रेड मिलेगी और साथ ही इसमें कई खास फीचर्स भी दिए हैं जिससे ग्राहक इसकी ओर खिंचे चले आएंगे. तो चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं. आपको बता दें कि गैलेक्सी s24 में कंपनी 4000mAh की बैटरी प्रदान कर सकती है जबकि गैलेक्सी S24+ में 4,900mAh की बैटरी दे सकती है. फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200-मेगापिक्सल सैमसंग HP2 प्राइमरी रियर सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल Sony IMX564 सेंसर आदि दिए गए हैं.


कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा यूनिट 12-मेगापिक्सल सोनी IMX754 सेंसर के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S24 मॉडल में M13 OLED डिस्प्ले होने की संभावना है. जो गैलेक्सी S23 हैंडसेट के साथ आने वाले M12 पैनल का अपग्रेड भी होने वाला है.




सूत्रों की माने तो आने वाला गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 प्लस पूरी तरीके से आईफोन के डिजाइन का होने वाला है. इसका मतलब है कि आपको इसमें पूरी तरीके से सपाट के किनारे देखने को मिलेंगे जबकि बात करेंगे गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23 प्लस की तो इसमें यूजर्स को सपाट किनारे दिए गए थे किंतु उन किनारों पर थोड़ा घुमावदार फ्रेम बनाने के लिए थोड़ा बाहर की तरफ निकले हुए थे.

Related Articles

Back to top button