टैकनोलजीबिजनेस

पॉपुलर ब्रांड की 50 इंच Smart TV हुई लांच, कीमत सिर्फ 10 हजार से शुरु

Thomson ने आज भारतीय मार्केट में काफी सारे नए स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया है। कंपनी ने रीयलटेक प्रोसेसर सहित ने android FA सीरीज टीवी 4K डिस्पले के साथ गूगल टीवी और सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की एक सीरीज को लॉन्च किया है। नई FA सीरीज में आपको 32 इंच 40 इंच और 42 इंच के स्मार्ट टीवी देखने को मिलेंगे जो android-1 1 पर बेस्ड हैं। जबकि गूगल टीवी सीरीज में 43 इंच,50 इंच का टीवी मॉडल है। इसके साथ ही थॉमसन की नई सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन भी मार्केट में उतारी गई है। जो 9 किलो से लेकर 12 किलो में उपलब्ध है। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपने अत्याधुनिक वाश प्लांट के लिए तकरीबन 200 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का ऐलान भी किया है।


FA सीरीज टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन


नए FA सीरीज टीवी रीयलटेक प्रोसेसर पूरी तरह से लैस है।और एंड्रॉयड 11 पर टीवी बेजललेस डिजाइन, 30 वाट का स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल, 6000 से ज्यादा ऐप और गेम जिसमे नेटफ्लिक्स,प्राइम वीडियो,डिजनी प्लस हॉटस्टार,एप्पल,टीवी बूट, zee 5, सोनीलिव और 500000 टीवी शो विद गूगल प्ले स्टोर से अटैच है। कंपनी ने बताया कि नए टीवी की कीमत सेगमेंट में सबसे बेहतरीन है इसके 32 इंच मॉडल का प्राइस ₹10499 है 40 इंच मॉडल का प्राइस ₹15999 है 42 इंच मॉडल का प्राइस ₹16999 है।


4k डिस्प्ले गूगल टीवी का प्राइस और स्पेसिफिकेशन

4K डिस्प्ले वाले नए गूगल टीवी पूरी तरह बेसलेस डिजाइन के साथ आता है। डॉल्बी विजन HDR 10+, डॉल्बी एटोमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस टू सराउंड 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2जीबी रैम, 16जीबी रोम, ड्यूल बैंड वाईफाई के साथ आता है, 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपए वही 50 इंच मॉडल की कीमत 27,999 है।


सेमी थॉमसन वाशिंग मशीन का प्राइस

थॉमसन का नया सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का 9 kg का प्राइस 9499 रुपए है तो वही 10 kg मॉडल की कीमत 12,999 रुपए तय की गई है। कंपनी ने बताया की नए टीवी मशीन और वॉशिंग मशीन को 30 मई से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button