छत्तीसगढ़

Good News : कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा; पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ, कर्मचारियों समेत इनके खाते में आएंगे अब और अधिक राशि

Chhattisgarh की सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट तय किया गया है। चुनावी वर्षों को देखते हुए इस बजट में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ना सिर्फ आंगनवाड़ी में काम करने वाले कार्यकर्ता बल्कि होमगार्ड सहित अन्य कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवा वर्ग को 2 साल तक ढाई हजार रुपए प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात की गई है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 35 ₹100 की बढ़ोतरी कर महिलाओं तथा बच्चों के शारीरिक पोषण एवं टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ में चलने वाले 46660 आंगनवाडी केंद्रों में काम करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली महीने की मानदेय राशि ₹6000 प्रति महीने से बढ़ाकर अब ₹10000 प्रति महीने किए जाने की ऐलान किए गए हैं। वही आंगनबाड़ी में कार्य करने वाले सहायिका कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹3000 से बढ़ाकर अब ₹4500 किया गया है सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की शिक्षित युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जानी है। और पंजीयन केंद्र में पंजीकृत कक्षा बारहवीं पास 18 से 35 साल के युवाओं को जिनके परिवार की वार्षिक इनकम ₹200000 से कम होगी उन्हें 2 साल के लिए ₹2500 हर महीने की दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

hopli

ऐसे लोग जिनका कोई रहने का ठिकाना नहीं है बुजुर्ग दिव्यांगों और विधवा औरतों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत दी जाने वाली हर महीने पेंशन की राशि जो ₹300 है उसे बढ़ाकर अब ₹500 प्रति महीने की जानी है। गर्भवती औरतों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के बड़ी सी बड़ी योजना के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें ₹22 प्रति महीने की दर से मानदेय दिए जाने की बात कही है।

ग्राम कोटवारों को सेवा जमीन के आकार के मुताबिक अलग-अलग दरों पर मानदेय दिया जाना है। पहले से प्रचलित मानदेय की राशि 22 सो रुपए से बढ़कर ₹3000 से बढ़कर 4000 किए जाने की बात कही गई है। दोपहर में मिलने वाला भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में दोपहर का भोजन बनाने वाले कारीगरों को दी जाने वाली मानदेय की राशि ₹1000 से बढ़कर अब ₹1800 प्रति महीने किए जा चुकी है। स्कूलों में काम करने वाले स्वच्छता कर्मचारियों का मानदेय भी अब बड़ा है पहले उन्हें 25 सो रुपए दिए जाते थे जो बढ़कर अब ₹28 प्रति महीना हो गया। राज्य में होने वाले त्योहार आपत्ति विपत्ति और कई तरह के प्रशासनिक कार्यों के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहायता प्रदान करने वाले होमगार्ड के जवानों का मानदेय बढ़ा है जो पहले ₹6000 था, अब ₹6420 हो चुका है।

Related Articles

Back to top button