छत्तीसगढ़

IMD Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला अपना मिजाज, भारी बारिश की चेतावनी जारी

रायपुर: भारत में अभी भी बहुत सी ऐसी जगह है जहां गर्मी के मौसम में भी बूंदाबांदी हो रही है और इसकी खबर हमें रोज मिल ही जाती है ऐसे में अगर आप जाना चाहते हैं कि हम किस शहर की बात कर रहे हैं जिसमें हल्की हल्की बारिश हो रही हो तो बता दें कि उसका नाम है छत्तीसगढ़. वहां के मौसम की बात करें तो अभी इस वक्त हल्की हल्की ठंडी छाई हुई है साथ ही आज बदलते मौसम के साथ साथ बारिश होने की भी संभावनाएं जताई जा रही इसकी वजह से लोगों को गर्मी से छुट्टी मिल जाएगी कुछ देर के तापमान की अगर बात करें तो न्युनतम 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है.

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में हल्की हल्की बारिश के साथ-साथ कुछ क्षेत्र में आंधी तूफान और ओले भी पढ़ सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी ठंडी हवा व ईरान में सक्रिय मौसमी सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन आ रहा है. बता दें कि मध्य स्तर पर पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव 16 से 20 मार्च तक रहने की संभावना जताई जा रही है.
कल सुबह से ही अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं और मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. साथ ही कई जिलों में बुधवार रात को भी हल्की बौछार हुई थी. सारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने वाला वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button