छत्तीसगढ़

होली के दिन बंद रही सभी शराब की दुकानें, आदेश हुआ जारी

नारायणपुर: होली के पावन अवसर जल्द ही आने वाला है ऐसे में कई शराब प्रेमी उस दिन शराब के नशे में धुत होकर उल्टे सीधे काम करते हैं जैसे छेड़छाड़ लोगों को परेशान आदि. गलत प्रक्रियाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर बार कोई न कोई कठोर कदम लिए जाते हैं ताकि इससे सावधानी बरती जा सके. ऐसा ही एक कदम छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कलेक्टर अजीत वसंत ने लिया है. तो चलिए इस फैसले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

दरअसल, कलेक्टर अजीत वसन्त ने 8 मार्च 2023 को ‘‘होली पर्व’’ (जिस दिन रंग खेला जाना है) के अवसर पर जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु ‘‘शुष्क दिवस’’ ऐलान किया है. उन्होंने उक्त दिवस पर जिले में सभी देशी-विदेशी दुकानों में को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा. ताकि कोई भी गलती न हो और होली के शुभ अवसर पर कोई भी उल्टी सीधी सूचना ना सुनने को मिले और उस दिन सभी अपने परिवार के साथ खुशहाली से त्योहार मना सकें.
इसके साथ ही बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा द्वारा भी 08 मार्च 2023 को होली पर्व के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है.

Related Articles

Back to top button