छत्तीसगढ़

स्पा सेंटर में पुलिस ने मारी रेड मालिश करवाते मिले लड़के, मची अफरा तफरी

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर इलाके में चल रही स्पा सेंटर पर गलत गतिविधियों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने निगम और श्रम विभाग की एक टीम बनाकर दबिश दी। इस दौरान दस्तावेज ना होने पर स्पा सेंटरों को पूरी तरह सील कर दिया गया। पुलिस ने जब छापा मारा तो स्पा सेंटर में मौके पर कई लड़कियां और लड़के मालिश करते पाएगा। छापेमारी के दौरान अफरा तफरी का माहौल मच गया था।


सेंटर से 4 युवती को और कुछ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सीएसपी स्मृत्य राजनाला ने कहा कि अंबिकापुर में पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। इस बार रिंग रोड पर चल रहे स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई। इस दौरान स्पा सेंटर के अंदर युवतियां और युवक मसाज कर रहे थे। इस सेंटर से 4 युवती को और कुछ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है संचालक से स्पा सेंटर के बारे में जब दस्तावेज मांगा गया तो उन्होंने इसे देने से मना कर दिया।


स्पा सेंटर को सील कर दिया गया

इसके बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। बता दें कि इस शहर में अवैध रूप से कई और स्पा सेंटर चल रहे हैं। और नागरिकों ने ऐसे ज्यादातर सेंटर पर वेश्यावृत्ति की शिकायत की थी। इसी आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की।


संचालक अभी भी फरार है

सीएसपीसी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि पहले से मिली शिकायत के मुताबिक शहर में कुछ स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। इसके बाद संचालकों से जब स्पा सेंटर का दस्तावेज मांगा गया.


किंतु दस्तावेज पेश न करने पर श्रम विभाग के साथ जाकर पुलिस ने कार्रवाई की और मौके पर ही अनैतिक काम करते युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। तत्काल कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर से 4 लड़कियों को गिरफ्तार भी किया गया है, हालांकि स्पा सेंटर का संचालक अभी भी फरार है।

Related Articles

Back to top button