क्राइमछत्तीसगढ़

Child Pornography के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, NCRB टीम ने किया गिरफ्तार इंटरनेट में शेयर करता था अश्लील तस्वीरें

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में किसी भी तरह की कमी नहीं देखने को मिल रही है। समाज के दरिंदे महिलाओं को ही नहीं बल्कि मासूम बच्चों को भी परेशान करने में पीछे नहीं है। आए दिन मीडिया में कई अलग-अलग राज्यों से रेप जैसी दिल दहला देने वाली खबर सुनकर लोग परेशान हो जाते हैं। वही ऐसे घिनौने काम को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ इस बार छत्तीसगढ़ की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर राज्य के कई मासूम बच्चों की जान बचाई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीते 2 दिन के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


अश्लील पॉर्नोग्राफी वीडियो और फोटो डाउनलोड करता आरोपी

छत्तीसगढ़ में कल बलौदाबाजार जिले की भाटापारा पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंटरनेट से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील पॉर्नोग्राफी वीडियो और फोटो डाउनलोड करता था। आरोपी ने पुलिस के सामने अपराध को कबूल किया है। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किए जाने वाले तमाम तरह की चीजों को जब्त कर लिया है।


अपराध को किया कबूल

मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला कोतरा रोड थाना इलाके का है। जहां एनसीआरबी को सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी के घर में धावा बोला और उसे गिरफ्तार किया। वही पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने अपने तमाम अपराध को कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।


फेसबुक मैसेंजर के सहारे इंटरनेट पर महिला एवं बच्चियों की फोटो करता था अपलोड

बता दे कि कल भी बलौदा बाजार जिले की भाटापारा पुलिस में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी फेसबुक मैसेंजर के सहारे इंटरनेट पर महिला एवं बच्चियों से जुड़े अश्लील पोर्नोग्राफी वीडियो को अपलोड करता था। आरोपी विष्णु बंजारे ने पुलिस के सामने अपने तमाम अपराध को कबूल किया है।

Related Articles

Back to top button