क्राइममध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : छुहिया घाटी में बारातियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार

विंध्य भास्कर डेस्क । छुहिया घाटी में एक बारातियों से भरी बस पलट गई है। गुरूवार को दोपहर हुई इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई। इस घटना में अभी 10 लोग घायल हुए है। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविदंगढ़ में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज कर रही है। साथ ही मौके पर राहत और बचाव ष्षुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बस नागौद से बघवार लौट रही थी। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचे गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि नागौद से बारात लेकर बस सीधी बघवार जा रही थी। बस जैसे ही छुहिया घाटी ने गोविंदगढ़ रेलवे लाइन के बास बनी टनल के पास पल गई है। बताया जा रहा है कि बस चालक मोड़ के पास बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पलट गई। इसके बाद यात्री अपनी जान बचाने बस से निकलने का प्रयास करने लगे। बस पलटने की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मी की सहायता से घायल यात्रियों को निकला गया। बता दें कि छुहिया घाटी में सड़क खराब होने के कारण अक्सर हादसे हो रहे है। इसके बावजूद इन हादसों को रोकने के लिए ष्षासन ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई है।

वैवाहिक सीजन में बढ़ी सड़क दुर्घटनाए

बता दें कि इन दिनों वैवाहिक सीजन प्रांरभ होने के साथ ही सड़क हादसों की संख्या में बढ़ रही है। पिछले दो दिनों के अंदर जिले में हुए सड़क हादसों में चार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।बीता रीवा सीधी मार्ग में गुढ़ के पास हुए हादसे में एक दवा विक्रेता की मौत हो गई है। ष्वैवाहिक सीजन में अक्सर लोग नषे का उपयोग कर वाहनों चलाते जो हादसे की वजह बन जाते है।

Related Articles

Back to top button