क्राइम

गजब Love Story है महिला टीचर को अपनी स्टूडेंट से हुआ प्यार, दोनो ने रचा ली शादी

राजस्थान के भरतपुर जिले से एक नई खबर सुनने को मिल रही है। यहां पर एक महिला टीचर ने अपने स्टूडेंट से शादी कर ली है। राजकीय माध्यमिक स्कूल नगला मोती के अंदर शारीरिक शिक्षक के रूप में काम करने वाले मीरा कुंतल अपना जेंडर चेंज करवा कर आरव बन गई है। मीरा जब पैदा हुई थी तो जेंडर लड़की था लेकिन बाद में उन्होंने खुद का जेंडर चेंज करवा लिया। बचपन से ही मीरा के हाव-भाव लड़कों की तरह थे और पहनावा और कार्य भी लड़कों के जैसे ही थे। 25 दिसंबर 2019 को इन्होंने दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अपनी जेंडर चेंज की सर्जरी की शुरुआत करवाई थी जो लगभग 2 साल तक चली। इस सर्जरी ने मीरा को पूरी तरीके से बदल दिया है और अब वह लड़का बन गई है और अपना नाम आरव रखा है।

इस पूरी सर्जरी के दौरान मीरा की स्टूडेंट कल्पना ने उनका साथ दिया और 2 साल तक उनका पूरा ख्याल रखा। इसी दौरान दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और 4 नवंबर 2022 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मीरा के जेंडर चेंज करने के फैसले में उनके परिवार ने भी पूरा साथ दिया, अब उसका नाम बदलकर आरव हो गया है।

आरव के पिता का नाम वीर सिंह है जिनकी चार बेटियां हैं। मीरा इनमें से सबसे छोटी बेटी है बचपन से ही अन्य बहनों से उनका स्वभाव काफी अलग था मीरा अर्थात आरव नेशनल लेवल का प्लेयर रह चुका है और हॉकी और क्रिकेट दोनों में अपना खेल दिखा चुका है। अब नहीं पहचान हासिल करके आरव बहुत ही खुश है। मीरा की बहने अब उसको भाई की तरह प्यार करती हैं और राखी भी बांधती हैं। वहीं उसके भांजे उसे मामा कह कर बुलाते हैं।

Related Articles

Back to top button