क्राइम

Nasik: आर्थिक तंगी के कारण एक ही घर के तीन लोगों ने की आत्महत्या

यह मामला महाराष्ट्र के नासिक का जहां पर एक ही परिवार के 3 लोगों ने आत्महत्या करके बता दे कि घर में आर्थिक परिस्थिति सही नहीं थी जिसके कारण इनके घर के पिता सहित दो बेटों ने आत्महत्या कर ली. बता दे कि पिता का नाम दीपक शीरोडे जिनकी उम्र 55 वर्ष है तथा दोनों बेटों का नाम प्रसाद शीरोडे तथा राकेश शीरोडे है जिनकी उम्र क्रमशः 25 वर्ष 23 वर्ष है.तीनों ने रविवार के दिन फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

हैरानी की बात तो यह है कि जिस दिन इन तीनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की उसी दिन इस परिवार में एक छोटी सी बेटी ने जन्म लिया.बता दें कि दीपक शीरोडे जो की प्रसाद शीरोडे ओर राकेश शीरोडे के पिता है.उन्होंने रविवार को अपने दोनों बेटों सहित आत्महत्या कर ली.शीरोडे परिवार अशोकनगर के आखिरी बस स्टॉप के इलाके में रहते थे तथा वही फलों का कारोबार भी करते थे.

पुलिस से जानकारी पर पता चला कि यह परिवार मूल रूप से देवला तालुक के उमराने का रहने वाला है तथा पिछले 10 साल से वे लोग कारोबार के सिलसिले में नासिक रहते हैं. उनका घर राधाकृष्ण नगर में है तथा पिता दीपक अशोकनगर के आखिरी बस स्टॉप पर सब्जी तथा फलों का बिजनेस करते हैं. वही उनके बेटे प्रसाद और राकेश शिवाजी नगर इलाके में चार पहिया वाहनों पर फल बेचते हैं.

दरअसल ये परिवार आर्थिक स्थिति की तंगी से गुजर रहा था और कर्ज में डूबा हुआ था जिसके लिए वे लोग डिप्रेशन में भी चले गए थे.29 जनवरी की दोपहर 12:00 बजे दीपक परिवार के कुछ लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे.तभी पिता और बेटे ने मिल कर आत्महत्या कर ली. जब दीपक की पत्नी घर आई और दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा न खुलने पर उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगी और जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो बेटे सहित बाप ने भी आत्महत्या कर ली थी.

बता दे कि घर के बड़े बेटे प्रसाद की पत्नी गर्भवती थी और इसी कारण में मुंबई चली गई थी और सुबह उसकी डिलीवरी है.उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया और यहां बेटी को जन्म दिया कि वहां पर घर पर तीनों ने आत्महत्या कर ली.

Related Articles

Back to top button