क्राइम

देर रात रीवा जिले में एक साथ 40 ढाबों व 12 आहतों में पुलिस की दबिश, शराब की बॉटल फेंक कर भागे नशेड़ी

रीवा। पुलिस द्वारा जिले में लगातार नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी मुहिम में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक साथ ढाबा, आहतों सहित अन्य स्थानों में दबिश दी इस दौरान नियम विरुद्ध तरीके से नशाखोरी करने वालों को पकड़ा गया। पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि देर रात हुई इस कार्रवाई से नशेडियों में हड़कंप मच गया। आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य पुलिस ने शनिवार की रात हांका अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के नेतृत्व में रात करीब 9.30 बजे एक साथ सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के आहतों व ढाबों सहित अन्य स्थानों में दबिश दी। शहर के सभी थानों के साथ मऊगंज, हनुमना व मनगवां में भी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ढाबों में शराबखोरी कर रहे युवक पुलिस को देखते ही बॉटल फेंक कर भाग दिए। आहतों में शराब पी रहे युवकों की पुलिस ने तलाशी ली और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक करवाएं। पुलिस आहतों से बड़ी संख्या में युवकों को पकड़ कर थाने लेकर आई है। दरअसल इन आहतों में अक्सर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बैठते हैं जो नशाखोरी करके देर रात अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। विभिन्न थानों में नियम विरुद्ध तरीके से नशाखोरी करने के 25 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई से देर रात नशेड़ी का में भी खलबली मची हुई थी।

होटल में परोसा जा रहा था हुक्का, पुलिस पहुंची
बताया गया है कि समान थाने की पुलिस ने टी थ्री होटल में दबिश दी। यहां पर बड़ी संख्या में हुक्का मिले हैं जो ग्राहकों को परोसे जा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। इन हुक्का में उपयोग होने वाली अलग-अलग फ्लेवर की तंबाकू जब्त हुई है। पुलिस ने होटल संचालक संदीप पिता सुरेश लाल गुप्ता निवासी जयस्तंभ चौक थाना सिटी कोतवाली के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने होटल में मिला सारे हुक्के जब्त कर लिए हैं।

Related Articles

Back to top button