क्राइममध्य प्रदेशरीवा

खून का बदला खून: रीवा में सनसनी खेज वारदात, भाई के हत्या के आरोपी को दौड़ा-दौड़ा कर उतारा मौत के घाट

रीवा। जिले में हत्या की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है और इस सप्ताह लगातार यह तीसरी हत्या की घटना सामने आई है। जंहा आरोपी ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर धारदार औजार से तब तक हमला करता रहा जब तक की उसकी मौत नही हो गई। यह सनसनी खेज वारदात रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत नेबूरा गांव से सामने आई है। पुलिस ने मृतक की पहचान नेदृश मिश्रा निवासी नेबूरा के रूप में की है।

जेल से जमानत पर आया था मृतक

बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में नेदृष मिश्रा जेल में बंद था। 2 साल बाद वह जमानत पर रिहा होकर कुछ दिन पहले ही गांव आया हुआ था। उस पर आरोपी ने गुरूवार को धारदार औजार से हमला कर दिया। वह अपने को बचाने के लिए भागता रहा, लेकिन हमलाबर षांत नही हुआ और उसे मौत की नींद सुला दिया।

लिखा खून का बदला खून

हमलाबर ने हत्या के बाद लिखा खून का बदला खून। बताते है कि हमलाबर के भाई की दो साल पहले सोहगी पहाड़ पर हत्या कर दी गई थी। उसके हत्या के आरोप में नेदृश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह जेल चला गया था। तो वही आरोप है कि मृतक के भाई ने बदला लेने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। गुरूवार को वह धारदार औजार लेकर नेदृश का पीछा किया और गांव में ही उसे मौत की नींद सुला दिया।

जिले में यह तीसरी हत्या

जिले में सिलसिले वार यह तीसरी हत्या सामने आई है। इसके पूर्व रीवा षहर के अर्जुन नगर में वैभव सिंह की हत्या कर दी गई थी। तो वही अंतरौला थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या करके उसका षव नाले फेक दिया गया था, हांलाकि पुलिस दोनों ही हत्या मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुचा कर राहत की सांस ले रही थी कि जवा क्षेत्र में फिर एक हत्या की वारदात हो गई।

मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारी

हत्या की जानकारी लगते ही डभौरा एवं त्यौथर एसडीओपी घटना स्थल पहुचे थे। तो वही कई थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुच कर इस घटना की तफ्तीश में जुटे रहे। पुलिस एफएसएल की मदद से हत्या मामले की जांच कर रही तो वही हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button