क्राइम

अवैध कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासन तो अतिक्रमणकारी ने खुद को किया आग के हवाले, जानिए फिर क्या हुआ

ललितपुर. नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम अमरपुर गल्ला मंडी के सामने जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय संचालन किया जा रहा है। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। शनिवार को जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो एक अतिक्रमणकारी ढाबा संचालक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। यह देखकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई रोकना पड़ा और घायल को अस्पताल ले जाया गया, पीडि़त की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक निजी कंपनी की बताई जा रही जमीन
बताया जा रहा है कि यह जमीन भारत एक्सप्लोसिव कंपनी की है। इस पर बहुत से लोग अतिक्रमण किए थे। इसे हटाने के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में सभी को नोटिस जारी किए गए थे। इस पर वहां पर संचालित सभी ढाबों को हटवा दिया था, लेकिन अमरपुर गांव के पूर्व प्रधान का ढाबा संचालित हो रहा था। जब पूर्व प्रधान ने ढाबा हटाने से इंकार कर दिया, तब शनिवार को दोपहर 12 बजे प्रशासनिक आमला, पुलिस बल और बुलडोजर मशीन के साथ जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंचा। तो पूर्व प्रधान से अधिकारियों का कुछ विवाद हो गया। आक्रोशित पूर्व प्रधान ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली। यह देखकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने लगाया जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस जाम को खुलवा सकी। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि भारत एक्सप्लोसिव की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा जमाकर होटल संचालित कर रहे थे। जब उनका अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए तब उन्होंने कब्जा नहीं हटाया और जब प्रशासनिक टीम कब्जा हटाने के लिए आई तो कब्जा हटता देख एक होटल वाले ने अपने आप को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button