क्राइम

MP News: इलाज के नाम पर मरीजों को झांसा, गंभीर बीमारी से डरा कर फर्जी डॉक्टर ऐंठ रहे थे मोटी रकम

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में इलाज के नाम पर मरीजों को लूटने का एक नया तरीका सामने आया है। रीवा के एक होटल से दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। होटल में इलाज के नाम पर ये दोलों मरीजों से पैसे ऐंठ रहे थे। सतना के दो फर्जी डाक्टरों को पुलिस ने सिविल लाइन स्थित अमर लाज से गिरफ्तार कर लिया है। कई दिनों से चिकित्सक बन कर ये दोनों होटल में मरीजों की जांच व इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। लोगों को जब इन युवकों पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए युवक उपचार के नाम पर मरीजों को मटर के दाने और धनिया-सौंफ का पावडर दे रहे थे। कई दिन से होटल में ठहरे हुए थे और जिले के अलग-अलग इलाकों से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नकली दवाएं पकड़ा देते थे। दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जमानत दे दी गई। उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए युवक पुरुषोत्तम यादव पिता चुन्नीलाल व प्रतीक मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा निवासी हनुमान नगर वार्ड-18 कृष्णा क्लीनिक में काम करते थे।

Two fake doctors of Satna arrested in Rewa

नकली दवाइयां भी बरामद
पुलिस ने इन युवकों के पास से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि अमर लाज में दो फर्जी चिकित्सक रुके हुए हैं, जो इलाज के नाम पर लोगों को भ्रमित कर लूट रहे हैं। यह सूचना कलेक्टर को दी गई। जिसके बाद प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अफसरों की टीम लाज पहुंची तो कमरे में दो फर्जी डाक्टर मिले। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली दवाईयां मिली। वह बीपी व शुगर जांचने वाली मशीन भी रखे हुए थे। युवकों से चिकित्सा संबंधी डिग्री मांगी गई तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। इलाज से जुड़े कोई अन्य दस्तावेज भी उनके पास नहीं थे।

Related Articles

Back to top button