क्राइम

आदतन अपराधी की करतूत, गाडिय़ों व दुकानों में आगजनी और तोडफ़ोड़ करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Khandwa News:बलवाड़ा. ग्राम सहित क्षेत्र में बीती रात आदतन अपराधी गब्बर पिता रामेश्वर दांगी ने जमकर उत्पात मचाया और लोगों की नींद हराम कर दी। रात्रि 12 बजे आरोपी द्वारा जूना बलवाड़ा, मुखत्यारा, पड़ावा में गाडिय़ों व दुकानों में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही लाखों रुपए के पाइप जला दिए। जबकि रात्रि में पुलिस गश्त देती है। लेकिन यहां जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बदमाश अपने हरकतों से सभी को परेशान करते रहा। घटना के बाद आरोपी स्वयं के वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहा था।

पुलिस को आरोपी रातभर गुमराह करता रहा
जानकारी के अनुसार आरोपी चौधरीपुरा रास्ते पर संतोष चौधरी के अंड़े की दुकान में तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद जूना बलवाड़ा में ग्राम पंचायत बलवाड़ा में पीएचई विभाग द्वारा 19 किलोमीटर की पेयजल के लिए दिलीप मराठा के घर के बाहर रखे पाइप के बंडल को आग लगा दी। आग को समय रहते काबू नहीं किया जाता आग दिलीप का घर तक फैल सकती थी। जिसमें 80 क्विंटल कपास रखा था। आग बुझाने के लिए बड़वाह, सनावद तथा करही की अग्निशमन गाडि़य़ों ने आकर आग पर काबू पाया। आग से एक गाय भी मर गई। यहां से बदमाश पड़ावा पहुंचा। जहां उसने श्रीकृष्ण चौधरी के फॉर्म हाउस पर जाकर खेत में सिचाई के लिए रखी हुई ड्रिप लाइन को आग लगा दी। जिस में भी लाखों रुपए का नुकसान और गाय आग में झुलस गई । पुलिस को आरोपी रातभर गुमराह करते रहा और जगह-जगह नुकसानी भी करता रहा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने एक रिपोर्ट के आधार पर धारा 151 में गिरफ्तार किया था। उसे बड़वाह मेडिकल के लिए भेजा, वहां से भागा गया था। बाद में पुलिस ने उसे अरेस्ट किया। रात की घटना के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने आरोपी को पकड़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़तों ने कहा की आरोपी जमानत मिलती रही तो ओर भी घटना क्षेत्र में करने की आशंकाएं बनी रहेगी।

एक करोड़ का नुकसान…
अनुमानित एक करोड़ का नुकसान किया है और कितनी घटनाओं को और अंजाम दिया है। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
सीताराम चौहान, टीआई बलवाड़ा

Related Articles

Back to top button