इंदौरक्राइममध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : एकतरफा प्यार की आग में जिंदा जल गए सात लोग

इंदौर. एक सिरफिरे युवक की करतूत से विजयनगर क्षेत्र की स्वर्णबाग कॉलोनी में स्थित जी प्लस-2 बिल्डिंग में शुक्रवार देर रात लगी आग में सात लोग जिंदा जल गए। 9 लोग घायल हैं। दो लोग आग से बचने के लिए नीचे कूूद गए थे। उनकी हालत गंभीर है। हादसे में कुछ लोगों की मौत झुलसने से हुई। कुछ का दम घुट गया।

शनिवार दोपहर तक पुलिस इसे शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा मान रही थी, लेकिन घटनास्थल वाली मल्टी के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चौंकाने वाली हकीकत उजागर हुई। पता चला कि यह आग जान-बूझकर लगाई गई। फुटेज में दिख रहा है कि रात 2.54 बजे एक युवक बिल्डिंग की पार्किंग में घुसा। एक दोपहिया से पेट्रोल निकाला और उसमें आग लगाकर भाग गया। बाद में युवक की पहचान संजय दीक्षित उर्फ शुभम (झांसी) के रूप में हुई है। वह मल्टी में रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती को सबक सिखाने के लिए उसके दोपहिया में आग लगाई। इसी की आग अन्य वाहनों में फैली, जिससे पूरी मल्टी जल उठी और सात लोग जिंदा जल गए।

जिसके लिए आग लगाई, वह सुरक्षित

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया, संजय का जिस युवती से विवाद था, वह रात में जाग रही थी। जब नीचे आग लगी तो वह दूसरे मकान में कूद गई। युवती ने पूछताछ में संजय से दोस्ती और रुपयों के लेन-देन में विवाद की बात स्वीकार की है। संजय दोस्तों के साथ परदेशीपुरा में था। पुलिस पहुंची तो नहीं मिला। संजय को हिरासत में लेने की बात आई है, पर पुष्टि नहीं हुई।

ऐसे भड़की आग
फुटेज से पता चला कि रात 2.54 बजे सफेद शर्ट पहने युवक संजय ने बिल्डिंग में मीटर के पास खड़े दोपहिया वाहन से पेट्रोल निकालकर छिड़का और आग लगा दी।
पार्किंग में 13 दोपहिया और एक कार थी, सभी में आग फैली। लपटें ऊपरी मंजिल तक पहुंचीं और बिल्डिंग धधकने लगी।

भवन मालिक पर केस
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। जांच कमेटी का गठन किया है। कॉलोनी और भवन की वैधता भी जांच रहे हैं। भवन मालिक इंसाफ पटेल पर धारा 304-1 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button