क्राइममध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News: सरेआम प्रेमिका को बेरहमी से पीटने वाले का ढहाया घर, आरोपी को यूपी से किया गिरफ्तार, टीआई सस्पेंड

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सरेआम युवती को बेरहमी से पीटकर बेहोश करने वाले आरोपी के घर को राजस्व टीम ने जेसीबी से ढहा दिया। वहीं आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया लिया है। जबकि महिला संबंधी इस अपराध में लापरवाही बरतने पर मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को भी सस्पेंड कर दिया है।

girlfriend brutally beaten

शादी के प्रस्ताव पर भड़का
बताया गया है कि 21 दिसंबर की दोपहर आरोपी पंकज त्रिपाठी (24) युवती को मऊगंज से 20 किलोमीटर दूर ढेरा गांव ले गया था। यहां शादी के प्रस्ताव पर वह अपनी प्रेमिका पर इस तरह भड़का कि उसे मार-मारकर बेहोश कर दिया। उसने युवती को बड़ी ही बेरहमी से पीटा उसे थप्पड़ मारे बालों से खींचते हुए नीचे पटक दिया और फिर युवती के चेहरे पर कूद-कूदकर ताबड़तोड़ लातें मारी जिससे वह वह बेहोश हो गई। वहीं, आरोपी पंकज का साथी भारत साकेत इस इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा।

ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस
युवती को इस तरह बेरहमी से पिटता हुए देखकर ग्रामीणों ने उसे बचाया और डायल 100 को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी युवक पंकज त्रिपाठी (24) के विरुद्ध धारा 151 में कार्रवाई की खानापूर्ति कर दी। उसके बाद आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, वहां से जमानत मिल गई, लेकिन जब शनिवार को इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया, तो पुलिस एक्शन में आई।

रिश्तेदार के यहां मिला आरोपी
बताया गया है कि वारदात का मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी (24) को शनिवार की देर रात उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, वीडियो बनाने वाले उसके साथी भारत साकेत को पुलिस पहले ही हिरास्त में ले चुकी है। दोनों को मऊगंज न्यायालय में पेश किया गया।

वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
24 दिसंबर को मारपीट का वीडियो सामने आया था। ऐसे में पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले भारत साकेत को पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों को बुलाया और शनिवार को ही केस दर्ज किया।

girlfriend brutally beaten

एएसपी को सौंपी गई जांच
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी श्वेता मौर्या की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी मऊगंज विवेक कुमार लाल को सौंपी गई है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्व व पुलिस की टीम ने आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर को ढहा दिया गया।

युवती को जबड़े में आई गंभीर चोट
मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए युवती को पुलिस ने मऊगंज सिविल अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया। वहां उसके जबड़े में समस्या सामने आई। जिसके बाद युवती को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button