क्राइममध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : FCI में जमा होने वाला चावल मिलर्स ने वेयर हाउस में रखा, कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत, करोड़ों की अनियमितता के आरोप

रीवा. जिले में एक बार फिर मिलर्स और निजी गोदाम मालिकों के बीच खेल शुरू हो गया है। कई स्थानों से शिकायतें कलेक्टर के पास तक भी पहुंची हैं कि जो चावल एफसीआइ की गोदाम में जमा होना था उसे मिलर्स और कर्मचारियों की मिलीभगत से हजम करने की तैयारी थी। शिकायतों में आरोप है कि शासन के लिए चावल तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रहे कई मिलर्स मनमानी रूप से लंबे समय से खेल कर रहे हैं।

शिकायत में कहा गया है कि भेड़हरा केन्द्र का 26500 क्विंटल, क्योंटी केन्द्र का 12200 क्विंटल चावल निजी गोदामों में बीते दो महीने से रखा हुआ है। आरोप है कि सिरमौर, रीवा और गुढ़ के राइस मिलर्स द्वारा एफसीआई के गोदाम में नहीं पहुंचाया गया। बिना किसी अनुमति के प्राइवेट वेयर हाउस में रखे हुए हैं। इसमें शासन को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान भी बताया गया है। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भी कलेक्टर को इसके संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। उक्त चालव की जब्ती बनाने और मामला दर्ज करने की मांग भी उठाई गई है। रीवा में पहले भी नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों की मिलर्स के साथ मिलीभगत से जुड़े खुलासे हो चुके हैं। जिसमें कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। एक बार फिर बड़े स्तर पर मामला सामने आया है। इस पर कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

चावल की हेराफेरी के प्रयासों से जुड़ी शिकायतें पर नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक पंकज बोरसे ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। एफसीआई के गोदाम में जिस चावल को रखना है उसे अभी मिलर्स की ओर से नहीं पहुंचाया गया है। इसलिए जहां से सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, उन सभी जगह के संबंधितों से कहा है कि वह जल्द एफसीआई के गोदाम में पहुंचाएं अन्यथा कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button