क्राइममध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News : रीवा में Police बनी दलाल, थाने के TI व महिला SI ने मांगी रिश्वत

विंध्य भास्कर डेस्क। एमपी में रीवा पुलिस पूरी तरह दलाल बन चुकी है जोकि अवैध वसूली में लिप्त है। यातायात पुलिस के ट्रैफिक सूबेदार दिलीप तिवारी और आरक्षक अमित सिंह बघेल के बाद अब शहर में समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और उपनिरीक्षक रानू वर्मा में रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त ने भ्रष्ट्राचार के मामले में मामला दर्ज कर लिया है। हालाकि लोकायुक्त की कार्रवाई के अंदेशा होने से निरीक्षक सुनील गुप्ता जहां शहर के बाहर हो गए है। वहीं उपनिरीक्षक रेनू वर्मा अवकाश पर चली गई। इसके कारण लोकायुक्त का असफल ट्रेप रहा है लेकिन रिश्वत मांगने के आरोप में लोकायुक्त ने दोनों पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता सुखेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी मझगवां ने होटल व्यवसाई है। अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हाउस संंचालित करने के लिए थाना प्रभारी ने सुनील गुप्ता व उपनिरीक्षक रानू वर्मा ने २० हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत की जानकारी मिल जाने के कारण व शंका होने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता जहां थाना के बाहर रहे है। वहीं उपनिरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई है। । इसके कारण ट्रेप कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बावजूद लोकायुक्त ने दोनों अधिकारियों पर रिश्वत मांगने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस दौरान कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार ने किया है। इसके साथ १२ सदस्यीय टीम शामिल रहे।

ट्रेप के पहले मिल गई सूचना
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की इस कार्रवाई के ठीक कुछ मिनट पहले ही दोनों पुलिस अधिकारियों को सूचना मिल गई है। ऐसे में पुलिस अधिकारी लोकायुक्त की टीम को भपाते हुए थाने से बाहर रहे । इसके बावजूद लोकायुक्त ने भ्रष्ट्राचार के मामले पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण
बताया जा रहा है रीवा पुलिस इन दिनों खुले तौर में अवैध वसूली करने में लगी है। यही कारण है कि अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शहर के असामाजिक गतिविधियां पुलिस के संरक्षण पर ही संचालित है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व समान थाने के अंतर्गत नेहरु नगर पुलिस अधीक्षक ने लोगों की शिकायत पर गो गो गेस्ट हाउस में छापा मारा था। जहां आधा दर्जन युवक युवती संदिग्ध हालत में मिले। इसकी जानकारी होने के बावजूद स्थानीय थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button