क्राइममध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : रीवा में बेशकीमती मूर्ति चोरी, 60 साल पुरानी थी भगवान शंतना की प्रतिमा

रीवा। आस्था पर चोरों की नजर सदैव रही है और वे पुरानी मूर्तियों की चोरी करके भक्तों की आस्था पर गहरा चोट पहुचाते रहे है, तो वही पुलिस के लिए चुनौती बनते रहे है। ऐसी मूर्ति चोरी की एक घटना रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत फोर्ट रोड स्थित दिगंबरजैन मंदिर से सामने आई है। जंहा मंदिर में भगवान शंतना की बेशकीमती अष्टधातू की प्रतिमा लगी हुई थी। उसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए है। मूर्ति चोरी होने की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुची और चोरी मामले की जांच में लगी हुई है।

भगवान की 60 साल पुरानी है मूर्ति

बताया जा रहा है कि दिगंबर जैन मंदिर से जिस भगवान शंतना की मूर्ति चोरी हुई है। वह तकरीबन 60 साल पुरानी है। सोना, पीतल सहित अष्टधातू मिलकर बनी यह बेशकीमती मूर्ति भगवान की अद्रभुद और बहुत ही सुंदर थी। भगवान शंतना प्रतिमा की प्रति दिन जैन समाज के लोग पूरे आस्था के साथ दोनों टाइम पूजा-अर्चना करते आ रहे है। शुक्रवार को जब मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए लोग पहुचे तो प्रतिमा के गायब थी। यह देखकर भक्त हैरान रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर बुलाया गया डॉग स्काड

मूर्ति चोरों तक पहुचने के लिए पुलिस डॉग स्काड एवं एफएसएल की मदद ली है। खोजी कुत्ता के माध्यम से पुलिस चोरों का सुराग लगाने में न सिर्फ लगी हुई है बल्कि वंहा लगे हुए सीसीटीवी कैमरो में भी पुलिस जांच कर रही है। जिससे मंदिर की प्रतिमा तक पहुचने वाले चोरों तक पुलिस पहुच सकें।

मौके पर पहुचे पूर्व मंत्री

दिगंबर जैन मंदिर से मूर्ति चोरी होने की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला मौके पर पहुचेें थें। जंहा उन्होने मूर्ति चोरी होने के सबंध में जानकारी ली वही चोरो को पकड़ने एवं मूर्ति बरामद करने को लेकर पुलिस से चर्चा किए है।

यह कोई पहली घटना नही

फोर्ट रोड सहित रीवा जिले में मूर्ति चोरी होने की यह कोई पहली घटना नही है। समय-समय पर मूर्ति चोर इस तरह की वारदात करके पुलिस के लिए चुनौती बनते रहे है। बता दें कि अकेले फोर्ट रोड में दर्जनों मंदिर स्थापित है। जंहा बेशकीमती मूर्तिया भगवान की लगी हुई है। वही चोर ऐसी मूर्तियों की चोरी करके आस्था पर चोट पहुचा रहे है।

Related Articles

Back to top button