क्राइमरीवालोकसभा चुनाव 2024

रीवा-यूपी नशे के तस्करी करने आ रही गाड़ी का हुआ एक्सिडेंट,6 बोरी कफ सिरप हुई बरामद

रीवा-यूपी नशे के तस्करी करने आ रही गाड़ी का हुआ एक्सिडेंट.आसिडेंट के बाद आरोपी तस्कर हुए फरार.एक्सिडेंट के बाद पुलिस ने की गाड़ी की तलाश जिसमे पुलिस को गाड़ी के अंदर से 6 बोरिया मिली जिसने कफ सिरप की लगभग 1080 शिशिया थी.पुलिस ने सभी कफ सिरप की शिशियो को जब्त कर लिया और पुलिस अभी फरार आरोपी तस्करों को ढूंढ रही है.

दरअसल, लौर थाना क्षेत्र के भुआरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यूपी से रीवा एक एसयूवी गाड़ी आ रही थी जिसका एक्सिडेंट हो गया है.एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही गांव वालों ने लाल पुलिस को इस घटना की सूचना दी.सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह पुलिस तुरंत भुअरी गांव पहुंच गई.जब पुलिस वहां पहुंची तो एसयूवी गाड़ी की एक्सीडेंट हुई थी और वह पूरी टूट चुकी थी.

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली जिसमें से 6 बोरियां कफ सिर्फ की बरामद हुई बता दे कि इन 6 बोरियों में लगभग 1080 कफ सिरप की शिशिया थी.पुलिस की माने तो कफ सिरप की कीमत लगभग 1 लाख 61 हजार रुपए बताई जा रही है.हालांकि गांव वालों ने बताया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही कार में उपस्थित सवार भाग गए थे.पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है.उनका कहना है कि वह तुरंत ही तस्करों तक पहुंच जाएगी.

मीडिया ने जब पुलिस से बात की तो पुलिस ने बातचीत में बताया कि लोर थाना क्षेत्र के भुअरी गांव के ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि यूपी से रीवा आ रही है. गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है जिसकी सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह हम तुरंत गांव पहुंचे.कार की तलाशी लेने के बाद गाड़ी में 6 बोरियां कफ सिरप की बरामद हुई.इसके बाद पुलिस ने बताया कि उन्होंने सारी बोरिया जप्त कर लिया तथा तस्करों को ढूंढने में लगी है. उनका कहना है कि वह जल्दी तस्करों तक पहुंच जाएगी तथा उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button