क्राइममध्य प्रदेशरीवाशहडोल

एमपी के शहडोल में बाघ ने महिला का किया शिकार, खून से लथपथ मिली लाश

रीवा। एमपी के शहडोल में एक महिला का बाघ ने शिकार कर लिया और उसकी खून से लथपथ लाश जंगल में पाई गई है। महिला पर बाघ के हमलें की जानकारी लगते हुए ग्रामीणों में खलबली मच गई और उन्होने वन विभाग को इसकी सूचना दिए है। घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदावल के जंगल से सामने आ रही है। वही इस घटना को लेकर वन अमला अब जांच कर रहा है। मृतका की पहचान बुई बाई गोंड़ पति सौखी लाल गोंड़ 50 साल निवासी ग्राम धनेरा के रूप में हुई है।

बाघ के मिले पगमार्क

जानकारी के तहत महिला की जिस स्थान पर लाश पाई गई है। उसके पास बाघ के पगमार्क मिले है। वही महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए है। उसके चेहरे और पेट में बाघ ने हमला किया और उसके शरीर में बाघ के पंजो के निशान मिले है, जिससे माना जा रहा है कि उस पर बाघ ने हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया है।

डोरी बिनने जंगल गई थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला गोदवाल के जंगल में डोरी बिनने के लिए बुधवार को गई हुई थी। वह देर रात तक जब घर नही पहुची तो परिजन उसकी तलाश करने लगे वही गुरूवार की सुबह जब वे जंगल में पहुचे तो महिला की लाश पाई गई। वही ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमला की लापरवाही से महिला की जान चली गई, उनका कहना है कि क्षेत्र में वन्य प्राणियों का मूमेंट लगातार बना हुआ है इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई, इसके बाद भी वन विभाग गंभीर नही हुआ, जबकि वन अमला अगर गस्त करता तो महिला की मौत नही होती।

बता दें कि शहडोल जिला घने जंगल और वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है। यंहा वन्य जीवों विचरण समय-समय पर सामने आते रहे है। कई बार तो वे रहवासी बस्ती के बीच तक पहुच कर मवेशियों को शिकार कर चुकें है वही वनराज के हमले से महिला की हुई मौत के बाद क्षेत्र में बाघों के विचरण की बात सामने आ रही है, बहरहाल वन विभाग अब इस मामले की जांच में जुट गया और जांच के बाद ही असली घटना सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button