क्राइममध्य प्रदेशरीवालोकसभा चुनाव 2024

Rewa News : रीवा में महिलाएं कर रही थी अवैध नशा का कारोबार; पुलिस ने मारा छापा, 2 महिला तस्कर गिरफ्तार

रीवा। अवैध नशा का कारोबार रीवा में तेजी के साथ फलफूल रहा है। हद तो तब हो गई जब इस अवैध कारोबार में महिलाएं तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे ही अवैध नशा कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस अवैध नशा कारोबार को लेकर पूछताछ कर रही है।

कबाड़ी मोहल्ले में हुई कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के माने तो अवैध कफ सिरप रीवा शहर के मध्य में स्थित सिविल लाइन थाना के कबाड़ी मोहल्ले में डंप होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने रेड किया और दो महिला तस्करों के पास से अवैध नशीली कफ सिरप पुलिस के हाथ लगी है। सीएसपी ने बताया कि पकड़ी गई सिरप की कीमत तकरीबन 1 लाख 94 हजार रूपये है।
बताया जा रहा है कि कबाड़ी मोहल्ले में नशीली सिरप काफी मात्रा में डंप थी, लेकिन पुलिस के पहुचने से पहले ही तस्कर सिरप का ठिकाने लगा चुकें थे। जिससे यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर कार पुलिस के पहुचने से पहले सिरप की हेराफेरी कैसे हो गई।

मच गई खलबली
कबाड़ी मुहल्ले में पुलिस की दंबिश पड़ते ही खलबली मच गई और अवैध कारोबार से जुड़ें लोग जंहा पतलें रास्ते से भागते हुए पुलिस से अपने को बचाने में सफल रहे वही अवैध कारोबारी में दहषत रही। ज्ञात हो कि रीवा का कबाड़ी मादक प्रदार्थाे सहित अवैध कारोबारों को लेकर चर्चा में रहता है।
अधिकारी बदलते ही होती है कार्रवाई
जिले में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ यह कोई पहली कार्रवाई नही है। इसके पूर्व भी कबाड़ी मोहल्ला सहित नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक्षन लिया है, इसमें दिलचस्प पहलू यह है कि यह कार्रवाई अधिकारियों की बदली होने पर ही होती है, या फिर राज्य सरकार के सख्त फरमान पर अमल होता है, जबकि अन्य समय अवैध नशा तस्करों के बल्ले-बल्ले रहते है।

कबाड़ी मोहल्ले में अवैध नशीली सिरप जब्त की गई है। दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
शिवाली चर्तुवेदी, सीएसपी रीवा

Related Articles

Back to top button