फैशन हेल्थमनोरंजनशिक्षा/नौकरी

हरियाणा सरकार ने बढ़ाई छुट्टियों की तारीख, अब इतने तारीख को खुलेंगे स्कूल

हरियाणा: देशभर में कड़ाके की ठंड की वजह से कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. तापमान में गिरावट होने की वजह से दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है जिसके चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. तो वहीं कुछ जगह ठंड कम पढ़ने से स्कूलों को खोल दिया गया है.

हरियाणा सरकार ने शीतलहर और कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है. छुट्टियां 21 जनवरी तारीख तक बढ़ गई है. इससे पहले 16 जनवरी 2023 को स्कूल खुलने वाले थे पर मौसम को देखते हुए और तापमान में गिरावट की वजह से 21 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. वही चंडीगढ़ में भी बढ़ते हुए ठंड को देखकर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. 22 जनवरी को रविवार पड़ने की वजह से बता दें कि अब हरियाणा व चंडीगढ़ में स्कूल 23 जनवरी से खुलेंगे.

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ गया है, और इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को चेतावनी दी है. मौसम विभाग द्वारा जानकारी से या पता चला है कि तापमान में गिरावट आ सकता है और ठंड बढ़ सकती है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बूढ़ों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इसलिए मौसम विभाग ने सावधानी बरतने को कहा है.

Related Articles

Back to top button