मनोरंजन

Rasik Dave Death: नहीं रहे महाभारत के ‘नंद बाबा’, अभिनेता रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन

1980 के दशक में टेलीवीजन के सबसे सबसे लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में नंद बाबा का किरादार निभाने वाले रसिक दवे का 65 की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी खराब हो गई थी और वे करीब 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज किया जा रहा था। रसिक के निधन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थीÓ और ‘बालिका वधूÓ फेम केतकी दवे के पति एक्टर रसिक दवे हिन्दी और गुजराती के कई टीवी सीरियल में काम कर चुके है। रसिक दवे को ‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंद बाबा’ के लिए जाना जाता था। हालांकि, उन्होंने इसके अलावा कई ‘संस्कार धरोहर अपनों की’, ‘सीआईडी’, ‘कृष्णा’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सारे गुजराती नाटकों, गुजराती फिल्मों में भी काम किया था। गौरतलब है कि केतकी और रसिक के दो बच्चे- रिद्धी और अभिषेक हैं।

दो साल से थे डायलिलिस पर
बताया जा रहा है कि रसिक दवे तकरीबन दो साल से डायलिसिस पर थे, जिसकी वजह से हफ्ते में तीन बार उन्हें अस्पताल के जाना पड़ता था। हालांकि तबीयत बिगडऩे की वजह से 15 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

rasik dave

नच बलिए में भी मचाया था धमान
रसिक ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी। वह गुजराती – हिंदी दोनों भाषाओं में सक्रिय थे। रसिक दवे ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम अभिनेत्री केतकी दवे से शादी की थी। केतकी और रसिक की जोड़ी रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी नजर आई थी। बता दें कि केतकी की मां सरिता जोशी भी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और उनके पिता स्वर्गीय प्रवीण जोशी एक थिएटर निर्देशक थे। उनकी एक छोटी बहन पूरबी जोशी है जो एक अभिनेत्री और एक एंकर भी हैं। रसिक और केतकी दवे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे। रसिक को इंडस्ट्री में लोग प्यार से रसिक भाई के नाम से बुलाते थे। उन्होंने शुक्रवार 29 जुलाई रात 8 बजे अंतिम सास ली। रसिक के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं।

Related Articles

Back to top button