तमिलनाडुमनोरंजनराष्ट्रीय

Actor Sarath Babu Death: साउथ के वेटरन एक्टर सरथ बाबू का 71 साल की उम्र में निधन

तेलुगु सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक सरथ बाबू का आज निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सरथ बाबू का उम्र संबंधी बीमारी के चलते हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में एक महीने से ज्याद समय से इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह एक्टर की तबियत बिगड़ गई थी और उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दोपहर को उनका निधन हो गया। सरथ बाबू के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है। वहीं वेटरन एक्टर के निधन की खबर के बाद से उनके फैंस और फ्रेंड्स सदमें में हैं वहीं साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

पहले सरथ बाबू के निधन के रुमर्स उड़े थे

बता दें कि काफी समय से बीमार चल रहे सरथ बाबू के निधन की खबरें पहले भी आई थीं लेकिन फैमिली ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि सरथ बाबू का इलाज चल रहा है और वे जिंदा हैं। एक्टर के परिवार ने उस समय लोगों से झूठी खबरें ना फैलाने की अपील भी की थी। लेकिन आज साउथ के इस दिग्गज एक्टर ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।

सरथ बाबू ने 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

सरथ बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और ऑडियंस को एंटरटेन किया था। सरथ बाबू की एक्टिंग के देश ही नहीं विदेश में भी चाहने वाले थे।

सरथ बाबू को नौ बार मिला था नंदी पुरस्कार

सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु था। वह मेनली तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button