मनोरंजन

Priyanka Chahar Chaudhary जिन्होंने बिग बॉस 16 ना जितने के बाद भी लोगों के दिलों में बनाई जगह, कभी Ullu App की वेब सीरीज में किया था काम

Priyanka Chahar Chaudhary जिन्होंने बिग बॉस 16 ना जितने के बाद भी लोगों के दिलों में बनाई जगह, कभी Ullu App की वेब सीरीज में किया था काम

लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के फिनाले की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। इस शो को लेकर फैंस के बीच दिवानगी हद से ज्यादा है। हर फैंस अपने चहते कंटेस्टेंट के हाथो मे बिग बॉस की विनिंग ट्रॉफी देखना चाहता है। इस शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी की चर्चे हर जगह हो रही है। ओर लोगो उन्हें इस शो की विनर बने के सब से मजबूत दावेदार मान रहे है। आज हम आपको प्रियंका चौधरी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

18 साल की उम्र में प्रियंका

bigg boss 16 finalist priyanka chaudhary some unknown fact

प्रियंका चौधरी जयपुर की रहनी वाली है। ओर उनका असली नाम परी चौधरी है। प्रियंका ने 18 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दीया था। प्रियंका ने अपना नाम किसी न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर अपना नाम में बदलाव किया था। एक्ट्रेस बने से पहले प्रियंका इवेंट होस्ट करती थी। वही टेलीविजन शोज में आने से पहले पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है। इसकी बाद प्रियंका ने ऐक्टिंग में हाथ आजमाने की कोशिश की, जिस के बाद उन्हें उल्लू ऐप की वेब सीरीज ’3G Gaali Galoch Girls’
इस वेब सीरीज में उनकी खूब तारीफ हुई। लेकिन उन्हें वह पहचान नही मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

इस शो में पहले नज़र आ चुकी है

प्रियंका बिग बॉस उडारियां से पहले ‘ये है चाहतें’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘गठबंधन’ जैसे शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं। प्रियंका के फिल्मी करियर की बात करे तो वह पेंडिंग लव’, ‘लतीफ टू लादेन’ और ‘कैंडी ट्विस्ट’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इतने टीवी शो ओर फिल्मों के बाद भी उन्हें पहचान ’उडारियां’ में तेजो की किरदार से मिली। इस शो के बाद ही उन्होंने बिग बॉस में आने का मौक़ा मिला और बिग बॉस का हिस्सा बने के बाद उन्हें अलग ही पहचान मिली। लोग उन्हों बिग बॉस विनर मान रहें है।

Related Articles

Back to top button