मनोरंजनराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ होकर स्टार बनीं ये हस्तियां, फिर से हो गईं ‘गुमनाम’

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो पलभर में किसी को भी फेमस बना देता है। और अगले ही पल फिर से गुमनाम की ओर धकेल देता है। हालांकि इसमें दोष सोशल मीडिया का नहीं है। क्योंकि वो तो सिर्फ एक माध्यम है। यदि कोई डिफरेंट कंटेंट के साथ इसमें नए तरीके से आता है तो वह अपनी पॉपुलैरटी को कायम भी रख सकता है। लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाते उन्हें गुमनाम होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है। आज कुछ ऐसी ही हस्तियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रातों रात स्टार बन गये लेकिन कुछ ही दिनों बाद गुमनामी के अंधेरे में गुम भी हो गये।

Priya Prakash Varrier

प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) ) आंख मारने की अदा ने किया फेमस
ये खूबसूरत लड़की ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर है, जो एक समय पर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। इस हसीना का कुछ साल पहले, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ‘आंख मारने’ की अदा के चलते काफी फेमस हो गईं थी। ये साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस हैं जिन्हें इस वीडियो के चलते काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। लेकन अब ये ऐक्ट्रेस कहां हैं, क्या कर रही हैं, इसपर कोई भी ध्यान नहीं नहीं देता।

Bhuban Badyakar

भुबन बादायकर ( Bhuban Badyakar) बादम बेंच कर हुए फेमस
‘कच्चा बादाम’ गाना तो याद ही होगा आपको, दरअसल इस गाने को गाने वाले का नाम भुबन बादायकर है। इन्हें अपने इसी ‘कच्चा बादाम’ गाने की वजह से पॉपुलैरिटी मिली थी। यह गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था, कई बड़े सेलेब्रटी ने भी इस गाने पर अपनी रील बनाई थी, लेकिन अब भुबन को कोई नहीं पूछता है।

Ranu Mondal

रानू मंडल (Ranu Mondal) को हिमेश ने किया फेमस
रानू मंडल एक सिंगर हैं, पहले ये रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाती थीं। इन पर हीमेश रेशमिया की नजर पड़ी और उन्होंने रानू को गाने का मौका भी दिया। रानू ने हिमेश रेशमिया के साथ तीन गाने किये थे, ये गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे, लेकिन अब इनके बारे में कोई नहीं जानना चाहता है।

Sahdev Dirdo

सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) बचपन के प्यार से हुए फेमस
एक वक्त पर शोसल मीडिया पर ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…’ गाना खूब वायरल हुआ था। इस गाने में फीचर करने वाला बच्चा ‘सहदेव दिर्दो’ उस वक्त खूब फेमस हुए थे। लेकिन अब वो भी गुमना हो गये हैं।

Sanjeev Srivastava

गोविंदा की कॉपी कर संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Shrivastva) हुए फेमस
गोविंदा के डांस मूव्स को हूबहू कॉपी कर विदिशा के संजीव श्रीवास्तव ने सभी को हैरान कर दिया और उनका डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उनकी पॉपुलैरिटी का आलम यह था कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उनके वीडियो की तारीफ की थी। संजीव श्रीवास्तव को उनके टैलेंट के कारण टीवी रियलिटी शोज में गोविंदा के साथ डांस करने का भी अवसर मिला था

Related Articles

Back to top button