टेलीविजनमनोरंजन

Dilip Joshi Birthday: महज 50 रुपए रोजाना कमाते थे दिलीप जोशी, `जेठालाल` किरदार ने बनाया करोड़पति

Dilip Joshi Unknown Facts: प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फेमस जेठालाल का किरदार निभाने वाले कलाकार दिलीप जोशी का आज जन्मदिन है। आज तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनको लोग बधाईयां दे रहे हैं। आपको बता दें कि 26 मई 1968 के दिन गुजरात के पोरबंदर में दिलीप जोशी का जन्म हुआ था। वहीं आज उनकी पहचान पूरी दुनिया में छाई हुई है। लेकिन आज जो उनकी पहचान है वो पहले कुछ और था। आज करोड़ो में कमाने वाले दिलीप जोशी पहले एक दिन में सिर्फ 50 रुपए कमाते थे। आई हम तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से घर-घर में जेठालाल चंपकलाल गड़ा के नाम से मशहूर हुए दिलीप जोशी के सफर को जानते हैं-

कभी सलमान खान के घर नौकरी करते थे दिलीप जोशी

आपको बता दें कि दिलीप जोशी पोरबंदर के ग्रामीण इलाके से संबंध रखते हैं। यदि उनके करियर की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में करना शुरु किया था। बताया जाता है कि उन दिनों उन्हें सिर्फ 50 रुपये रोजाना दिया जाता था। बता दें कि दिलीप जोशी बहुत संघर्षों के बाद जब वे मुंबई पहुंचे तो उन्हें काम ढूंढने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार 1989 के दौरान उन्हें सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम मिला था। कहा जाता है कि इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और सलमान के घर में रामू नाम के नौकर के किरदार की भूमिका में नजर आए। लेकिन इस फिल्म ने तो दिलीप जोशी को उतनी पहचान नहीं दी।

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के बाद ‘हमराज’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’ समेत कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है। कहा जाता है कि दिलीप जोशी को असली पहचान 2008 में आई तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल ने दी। दिलीप जोशी को जहां पहले कुछ गिने-चुने लोग जानते थे उन्हें आज करोड़ो लोग अपने दिल में बसा के रखते हैं। खासकर उनके जेठालाल वाले किरदार को।

इस तरह दिलीप जोशी का जीवन पलटा

जहां पहले महज 50 रुपए के लिए दिलीप जोशी को संघर्ष करना पड़ता था। आज वो तारक मेहता का उल्टा के प्रत्येक एपिसोड के लिए डेढ़ से दो लाख रुपए लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपए से भी अधिक है। वहीं उनके पास तमाम तरह के कारों का कलेक्शन हैं। बता दें कि उनके पास 80 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी कार भी है। यदि उनके परिवार की बात करें तो दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। आपको बता दें कि दिलीप जोशी का एक बेटा ऋत्विक जोशी है वहीं उनकी बेटी का नाम नीति जोशी है।

Related Articles

Back to top button