मनोरंजन

दूरदर्शन ने 6 कलाकारों की बदल कर रख दी किस्मत, आज बन चुके है बड़ी हस्ती एक तो अभी मिली है सफलता

दूरदर्शन ने 6 कलाकारों की बदल कर रख दी किस्मत, आज बन चुके है बड़ी हस्ती एक तो अभी मिली है सफलता

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज कलाकार जो एक दौर में दूरदर्श पर काम कर चुके है। 90 के दशक में एक मात्र दूरदर्शन के अलावा कोई और विकल्प नही था। 90 के दशक में मनोरंजन के माध्यम सिर्फ एक दूरदर्शन ही था। उस समय सिनेमा घर में रिलीज हुईं फिल्म वीआरएस के द्वार टीवी पर देखी जाती थी। कुछ बॉलीवुड के सेलेब्स उस समय दूरदर्शन पर आने वाली टीवी प्रोग्राम में लीड या छोटे क़िरदार कही सालो तक निभाए। आज हम इस लेख ऐसे 5 बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने वाले है। जिन्होंने टीवी और बॉलीवुड पर राज करते है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी की सुपर स्टार शारूख खान ने अपनी मेहनत के दम पर आज मकाम हासिल किया है। शारूख ने अपने अभिनय के की शुरुवात 1989 में ’फौजी’ ओर ’सर्कस’ जैसी सीरियल से की थी जो दूरदर्शन पे प्रसारित होती थी। इसकी 3 साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में ’दीवाना’ फिल्म से एंट्री की थी।
विद्या बालन
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैमस अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपनी ऐक्टिंग के शुरुवात टीवी सीरियल से की थी। 90 के दशक की कॉमेडी सीरियल ’हम पाच’ से की थी। इसके अलावा उन्होंने म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया था। 2005 में उन्होनें सैफ अली खान के साथ ’परणिता’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री में आता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एनएसडी से पढ़े हुए हैं. उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने दूरदर्शन पर आने वाले शो में एपिसोडिक रोल मिले. उन्होंने दूरदर्शन के शो ‘परसाई कहते हैं’ के दो-तीन एपिसोड में काम किया. फिल्मों में भी उन्हें छोटे मोटे-रोल मिले. उन्हें पहचान मिली साल 2012 में फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ से. इसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर रही है।
मंदिरा बेदी
1994 में दूरदर्शन के सुपरहिट शो ‘शांति’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. मंदिरा ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बराबर काम किया. उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से बॉलीवुड में कदम रखा. मंदिरा अब भी एक्टिव हैं और फिल्मों-टीवी पर बराबर काम कर रही हैं.
साक्षी तंवर
दूरदर्शन की टेलीफिल्म ‘ललिया’ से कदम रखा और छा गईं. इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के सिंगिंग रियलिटी शो ‘अलबेला सुर मेला’ की होस्टिंग की. साक्षी टीवी और फिल्म की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. साक्षी ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से अपनी दूसरी इनिंग में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

Related Articles

Back to top button