मनोरंजनराष्ट्रीय

नेहा कक्कड़ पर बरसीं फाल्गुनी पाठक, कहा-बस में होता तो लेतीं लीगल ऐक्शन

90 के दशक में फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का एक म्यूजिक एल्बम आया था ‘मैंने पायल है छनकाई’ (Maine payal hai chhankai) जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद फाल्गुनी स्टार बन गईं थी। इस गाने को एक बार फिर से नए रूप में लाया गया है, तनिष्क बाग्ची ने इसे दोबारा कंपोज किया है और नेहा कक्कड़ (neha kakkar)ने गाया है। लेकिन इस पापुलर गाने का रीक्रिएशन लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं का रही है। लोग इस पर नेगेटिव रिऐक्शंस दे रहे हैं। फाल्गुनी ने लोगों द्वारा दिए गए नेगेटिव रिऐक्शंस को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इसके साथ ही नेहा से नाराज होकर फाल्गुनी ने कहा कि उन्हें पछतावा है कि उस वक्त उन्होंने गाने के राइट्स नहीं लिए वर्ना वो लीगल ऐक्शन लेतीं। फाल्गुनी ने यह भी बताया कि गाने में नेहा ने क्या गलती की।

गाने के रीक्रिएशन पर नेहा कक्कड़ से फाल्गुनी पाठक काफी नाराज हैं। फाल्गुनी ने सोशल मीडिया पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स भी शेयर किए थे। फाल्गुनी पाठक ने कहा कि अगर वह लीगल ऐक्शन ले सकतीं तो जरूर लेतीं। उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त म्यूजिक के राइट्स लेने की अहमियत का पता नहीं था। फाल्गुनी ने कहा कि वह रीक्रिएशन के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि जो भी ऐसा कर रहा है उसे म्यूजिक के लिए पैशनेट होना चाहिए और पूरे दिल से गाना करना चाहिए, सिर्फ उसकी सक्सेस के बारे में नहीं सोचना चाहिए। गाने के रीक्रिएशन में वीडियो जो मासूमियत थी उसका भी सत्यानाश कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button