मनोरंजन

चार बेटिया होने पर दुखी थे पिता आज चारो बेटिया कर रही बॉलीवुड पर राज

हमारे देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो पुराने समय की संकुचित मानसिकता से ग्रसित होकर जी रहे हैं। बेटियों को आज भी कई लोग दोयम दर्जे का समझते हैं। अक्सर कई लोग बेटों को ही सर्वोपरि मानते हैं। परंतु हम आज आपको ऐसी चार बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पिता ने उनके होने पर दुख जताया था परंतु आज शायद उनके पिता उन चारों बेटियों पर गर्व महसूस कर रहे होंगे। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की चार ऐसी बहनों की जिन्होंने बॉलीवुड में सिंगिंग से लेकर डांस में तक अपना नाम कमाया।

नीति मोहन

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नीति मोहन का जन्म साल 1979 को हुआ था। नीति मोहन चार बहने हैं और उनमें सबसे बड़ी नीति मोहन ही है। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इस फिल्म में दी गई अपनी आवाज के दम पर ही नीति मोहन को प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी और वे लोगों को काफी पसंद आई थी। इतना ही नहीं नीति मोहन कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी करती हुई दिखाई दी थी।

शक्ति मोहन

बॉलीवुड के मशहूर डांस सुपरस्टार और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन नीति मोहन की दूसरे नंबर की बहन है। शक्ति मोहन ने अपने डांसिंग टैलेंट के बल पर अपने लिए बॉलीवुड में जगह बनाई। उन्होंने कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की और कुछ फिल्मों में प्लेबैक डांसिंग भी की। बता दे की शक्ति मोहन डांस के मास्टर रेमो डिसूजा के साथ एक डांस रियलिटी शो में जज के तौर पर भी दिखाई देती है।

मुक्ति मोहन

मुक्ति मोहन शक्ति मोहन से भी छोटी है। परंतु बहन शक्ति मोहन के नक्शे कदम पर चलते हुए डांसिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़ी। मुक्ति मोहन कई डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेंट के तौर पर दिखाई भी। परंतु मुक्ति मोहन शक्ति मोहन के जैसी सफलता प्राप्त नहीं कर पाई। मुक्ति मोहन के प्रोफेशन की बात की जाए तो वह भी एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम करती है।

कीर्ति मोहन

कीर्ति मोहन चार बहनों में सबसे छोटी है। परंतु उन्होंने अपनी तीनों बहनों के प्रोफेशन के विपरीत अपना प्रोफेशन चुना। बताया जाता है कि कीर्ति मोहन बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार थी और उन्होंने सिंगिंग डांसिंग में करी अपना बनाने का फैसला करते हुए पढ़ने लिखने को जारी रखा। बता दें कि वर्तमान में कीर्ति मोहन एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Related Articles

Back to top button