मनोरंजन

हिंदू दिखाने के लिए अपने ही माता पिता को धोखा दिया था गौरी खान ने शाहरुख़ खान को बताया था अभिनव, पेरेंट्स ने शादी को किया था ना मंजूर

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। वहीं, दोनों की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। एक इंटरव्यू में गौरी खान ने बताया कि कैसे शाहरुख से शादी करने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

गौरी खान ने ये किस्सा साल 2008 में बताया था। गौरी ने अबू जानी और संदीप खोसला के शो फर्स्ट लेडीज में बताया था कि शाहरुख मुस्लिम थे इसलिए उनके माता-पिता को इस शादी पर आपत्ति थी, जबकि जब शाहरुख और गौरी की शादी हुई थी तब शाहरुख 26 साल के थे और गौरी 21 साल की थीं। दूसरी तरफ जब वह शाहरुख को अपने पापा से मिलवाने लाई थीं तो उन्होंने शाहरुख को हिंदू दिखाने के लिए उनका नाम अभिनव रख दिया था।

साथ ही गौरी खान ने बताया था कि ये हमारी बहुत ही बचकानी हरकत थी, उस वक्त हम काफी छोटे थे और फिल्मों में काम करने वाले शख्स से शादी का फैसला करना काफी मुश्किल था. मैंने उसका नाम अभिनव बताया ताकि मेरे माता-पिता को लगे कि वह हिंदू है।

इसके अलावा 2013 में शाहरुख खान ने अपने बच्चों के धर्म को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि मेरे बच्चे मुझसे पूछते हैं कि मेरा धर्म क्या है और मैं हमेशा उन्हें एक ही बात कहता था कि तुम पहले भारतीय हो और धर्म इंसानियत है. और मैं गाते हुए कहता हूं कि तुम हिंदू या मुसलमान नहीं बनते, तुम इंसान के बेटे हो और इंसान बनो।

ईद और और दिवाली दोनों मानते है बच्चे

शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं। वहीं जब अबराम का जन्म नहीं हुआ था तो गौरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब दिवाली होती है तो मैं पूजा करती हूं और मेरे साथ पूरा परिवार पूजा करता है। जहां शाहरुख ईद पर दुआ करते हैं, वहीं हम भी करते हैं। मेरे सभी बच्चों ने यह अपना किया है, और मैं बहुत खुश हूँ।

Related Articles

Back to top button