मनोरंजन

INDIAN IDOL 13 की डेट आई सामने इस दिन से शुरू हो रहे हैं ऑडिशन, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन ऐसे

इंडियन आईडल 13 ऑडिशन डेट के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों की फिलहाल में ही इसका बारवा सीजन का फिनाले एपिसोड 15 अगस्त 2021 को हुआ ।

यह एपिसोड वैसे तो पूरे 12 घंटे का था जिसके विजेता रहे पवनदीप राजन। वैसे तो इस सीजन में बहुत अच्छे-अच्छे सिंगर ने पार्टिसिपेट किया था जैसे कि अरूणिता कांजीला,ल साइली कांबले, मोहम्मद दानिश जैसे अच्छे अच्छे सिंगर थे पर फिनाले में तो किसी एक को ही चुनना था।

इसलिए जनता के वोट को मिलाकर पवनदीप राजन को इंडियन आईडल 13 का विनर चुना गया दोस्तों अब यह सीजन खत्म हो चुका है अब इसके 13 सीजन की तैयारी फिर से चालू हो रही है इसका ऑडिशन आने वाले कुछ दिनों में फिर से चालू होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 या फरवरी 2021 में इसके ऑडिशन शुरू हो सकते हैं। वही जानकारी के अनुसार Sa re ga ma pa के खत्म होते ही जैसे सभी जज खाली होंगे ऑडिशन चालू हो जाएंगे।

Indian Idol Audition 2021 Date, Registration

वैसे तो यह शो सोनी टीवी पर आता है यह शो इंडिया का सबसे पॉपुलर टीवी शो है जिसके कारण हर गाना गाने वाला आदमी इस में आने की पूरी प्रयास करता है इसमें ऑडिशन में वह अपना बेस्ट से बेस्ट परफॉर्म करता है।

  • Audition Start From – 2021
  • Audition through – Online
  • Audition process – Live Video Singing
  • Official App – Sonyliv.app
  • Season – 13th

ऐसे करें अपना Indian Idol Audition Registration

दोस्तो इंडियन आईडल का ऑडिशन वैसे तो ऑनलाइन होता है पर आपको सिलेक्शन हो जाएगा तो आपको वहां s.m.s. या फिर ईमेल के द्वारा बताया जाएगा और आपको मेन ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आप अपना आईडी प्रूफ फोटो सभी चीज ले जाना ना भूलें।

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Sony लिव ऐप डाउनलोड करें
  2. इसके बाद ऐप पर इंडिया आइडल जंप द क्वेस बटन पर क्लिक करें
  3. उपरोक्त लिखित चरण पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को स्मूल ऐप पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा
  4. आपको स्मूल ऐप डाउनलोड करना होगा
  5. स्मूल पर खुद को रजिस्टर करें।
  6. पंजीकरण के फॉर्म को पूरा करें और इंडियन आइडल जंप द क्यू के बटन पर क्लिक करें
  7. आवाज पसंद का एक गाना चुनें और इसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड करें, उसके बाद रिकॉर्ड किए गए गाने को सबमिट करें
  8. जब आप इसे सबमिट करेंगे तो आपको इसे पंजीकरण के Sonyliv पेज पर अपलोड करने का विकल्प मिलेगा
  9. इसे पेस्ट करें और फॉर्म भरें।

इंडियन आइडल में कौन कौन भाग ले सकता है।

दोस्तों किसी भी प्रोग्राम के कुछ नियम होते हैं आपको उन नियमों से खरा उतरना पड़ता है इस प्रकार इंडियन आइडल के भी कुछ नियम है आपको नीचे दी गई इस जानकारी में खरा उतरना है।

  1. उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. आपकी आयु 15 से 30 वर्ष होनी चाहिए
  3. शो के फॉर्मेट के हिसाब से फिट और हेल्दी होना चाहिए
  4. प्रतियोगी की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं होनी चाहिए।
  5. प्रतिभागी के पास स्पष्ट आवाज होनी चाहिए

Related Articles

Back to top button