मनोरंजन

Jubin Nautiyal ने 4 साल की नन्ही सी ऊम्र से की सिंगिंग की शुरुआत, आज कर रहे सभी के दिलों पर राज

जहां बच्चे चार साल की उम्र में ठीक से बोल भी नहीं पाते वहां मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने सिंगिंग की शुरुआत कर दी थी। 14 जून सन् 1989 को देहरादून में एक बिजनेसमैन परिवार में जन्मे जुबिन नौटियाल आज अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर सभी के दिल को जीत रहे हैं। इनके पिता श्री राम शरण नौटियाल एक बिजनेसमैन है वहीं इनकी माता श्रीमती नीना नौटियाल भी एक बिजनेस वूमेन है। जुबिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म स्थान देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी से प्राप्त की।

उसके बाद उन्होंने देहरादून के ही वेलहम बॉयज़ स्कूल में एडमिशन ले लिया, जहां से इन्होंने अपनी इंटर की परीक्षा पूरी की। हायर एजुकेशन की पढ़ाई के लिए जुबिन मुंबई के मीठीबाई कॉलेज चले गए। कॉलेज के दिनों में जुबिन की मुलाकात मशहूर संगीतज्ञ एआर रहमान से हुई। इस दौरान उन्होंने जुबिन की आवाज की तारीफ की। रहमान की सलाह के बाद ही इन्होंने सिंगिंग में और ज्यादा काम करने का सोचा और इसके बाद जुबिन अपने होमटाउन आकर अपनी पुरानी म्यूज़िक टीचर वंदना श्रीवास्तव से ट्रेनिंग लेने लगे। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद जमीन को 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल में गाना गाने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने ‘मुलाकात हो’ गाने को अपनी आवाज दी और यह गाना काफी हिट हुआ। इसके उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इस गाने की कामयाबी के बाद इनके सामने गानों की लिस्ट लग गई। इसके बाद इन्होंने 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में ‘कुछ तो बता जिंदगी’ फिर मेहरबानी, ढल जाऊं, बंदेया जैसी कई सुपरहिट गानों मे आवाज़ दी। जिससे इन्हें एक अलग ही पहचान मेले लगी। जुबिन नौटियाल एक जाना माना नाम बन गया है। इनकी लगातार गानों की एल्बम आती रहती हैं जो काफी हिट होती है।

Related Articles

Back to top button