टेलीविजनमनोरंजन

KBC 15 Registration Start: कौन बनेगा करोड़पति 15 के लिए रजिस्ट्रोशन शुरू, बच्चन ने पूछा रजिस्ट्रेशन के लिए चौथा प्रश्न, यहां जाने उत्तर

प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर टीवी पर धमाल मचान के लिए तैयार है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है। बता दें कि रजिस्ट्रेश प्रक्रिया शनिवार से ही चल रही है। वहीं अमिताभ बच्चन ने अब रजिस्ट्रेश करने वालों के लिए चौथा प्रश्न पूछा है। आईए जानते हैं इसके उत्तर को

केबीसी सीजन 15 रजिस्ट्रेश के लिए चौथा प्रश्न

दरअसल बच्चन ने चौथा प्रश्न पूछा है। चौथा प्रश्न इस प्रकार है

पद्म विभूषण से किस तबला वादक को जनवरी 2023 में सम्मानित किया गया?

इसके ऑप्शन्स हैं

क) पंडित हरिप्रसाद चौरसिया

ख) उस्ताद अजमल अली

ग) पंडित विश्व मोहन भट्ट

घ) उस्ताद जाकिर हुसैन

इसका सही उत्तर है- घ) उस्ताद जाकिर हुसैन


साल 2000 में शुरू हई ती केबीसी

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत साल 2000 में की गई थी। लेकिन जब से इसके होस्ट के रुप में अमिताभ बच्चन काम किया है तब से इस शो की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि साल 2007 में केबीसी के तीसरे सीजन को किंग खान शाहरुख ने होस्ट किया था।

ऐसे कर सकते हैं केबीसी 15 के लिए रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए पंजीयन यानी रजिस्ट्रेशन दो तरीके से किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आप 509093 पर SMS कर सकते हैं या SoniLiv एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button