मनोरंजन

आखिर क्यों 6 साल बाद रितिक रोशन के पास अपना सब कुछ लेकर लौट आई सुजैन, जानिए ऋतिक का क्या रहा रिएक्शन

बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रौशन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बड़ा सा पोस्‍ट किया है.इस पोस्‍ट में उन्‍होंने बताया है. कि उनकी एक्‍स-वाइफ सुजैन खान उनके घर वापिस लौट आई हैं.ऋतिक रौशन ने इसकी वजह 21 दिन का लॉकडाउन बताई है.ऋतिक ने अपनी वाइफ सुजैन को थैंक्‍स भी कहा है कि वह इतनी ज्‍यादा अंडरस्‍टैंडिंग हैं कि को-पैरेंटिंग के लिए वह एक बार फिर से अपने घर वापिस लौट आई हैं।

बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रौशन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बड़ा सा पोस्‍ट किया है.इस पोस्‍ट में उन्‍होंने बताया है. कि उनकी एक्‍स-वाइफ सुजैन खान उनके घर वापिस लौट आई हैं.ऋतिक रौशन ने इसकी वजह 21 दिन का लॉकडाउन बताई है.ऋतिक ने अपनी वाइफ सुजैन को थैंक्‍स भी कहा है कि वह इतनी ज्‍यादा अंडरस्‍टैंडिंग हैं कि को-पैरेंटिंग के लिए वह एक बार फिर से अपने घर वापिस लौट आई हैं।

मगर, बाद में यह बात भी झूठी साबित हो गई क्‍योंकि कंगना ने ऋतिक पर काफी इलजाम लगाए.इतना कुछ होने के बाद भी ऋतिक और सुजैन की दोस्‍ती पर कोई आंच नहीं आईं.दोनों तलाक के बाद भी एक दूसरे से मिलते रहे.दोनों को साथ में आउटिंग करते हॉलिडेज पर साथ जाते देखा गया।

दोनों ही अलग हो कर भी अपने बच्‍चों को अच्‍छी परवरिश दे रहे हैं. ऋतिक रौशन अब भी सुजैन और अपने दोनों बच्‍चों से बहुत प्‍यार करते हैं.पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है.ऐसे में ऋतिक अपने बच्‍चों से दूर नहीं रहना चाहते हैं.सुजैन ने ऋतिक की इस फीलिंग का सम्‍मान किया और वह 6 साल बाद फिर से ऋतिक के घर पर रहने आ गई हैं।

ऋतिक ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है.इस पोस्‍ट के साथ उन्‍होंने बेहद इमोशन कैप्‍शन लिखा है.ऋतिक ने लिखा है.एक पिता होने के नाते लॉकडाउन के वक्‍त अपने बच्‍चों से दूर रह पाने की बात मैं सोच भी नहीं सकता.मुझे यह देख कर खुशी हो रही है कि इस मुश्किल वक्‍त में सभी एक साथ हैं.लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेंसिंग का यह वक्‍त लंबा भी हो सकता है.ऐसे वक्‍त में हर माता-पिता को अपने बच्‍चों की चिंता हैं और वह उन्‍हें अपनी कस्‍टडी में लेना चाहते हैं.ऐसे वक्‍त में मैं आपसे सुजैन की यह तस्‍वीर शेयर कर रहा हूं।

मेरी एक्‍स-वाइफ सुजैन बच्‍चों के साथ अपने घर वापिस आ गई हैं.हमने तय किया है कि इस दौरान हम साथ रहेंगे ताकि बच्‍चों को हम दोनों की कमी न अखरे.सुजैन मैं तुम्‍हारा ध्‍यनवाद करना चाहता हूं.तुम बहुत ही अंडरस्‍टैंडिंग और सुपोर्टिव हो.हम दोनों जो अपने बच्‍चों के लिए कर रहे हैं.हमारे बच्‍चे एक दिन उसे याद करेंगे।

Related Articles

Back to top button