मनोरंजनराष्ट्रीय

शाहरुख की पठान हुई लीक, लिंक के साथ लिखा इतना शेयर करो की केजरीवाल भी फ्री में देख ले

बीते दिनों शाहरुख खान की नई फिल्म पठान का टीज़र रिलीज़ हुआ था. एक लंबे अंतराल के बाद शाहरुख की फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘पठान’ फिल्म से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में कथित तौर पर पठान फिल्म का लिंक शेयर कर दावा है कि थिएटर जाकर 200-300 का टिकट खरीदने में पैसे खर्च न करके फिल्म को इस लिंक से देखा जा सकता है.

वायरल दावे में लिखा है –

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की बात अच्छी लगी पठान मूवी का लिंक ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग यह मूवी इस लिंक से देख सकें ताकि किसी को भी थियेटर में जाकर बिन फालतू की 200-300 रुपये की टिकट खरीदने में पैसे खर्च ना करना पड़े

वायरल दावा.
हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. वायरल पोस्ट में मौजूद लिंक पर पठान फिल्म नहीं बल्कि शाहरुख, जॉन अब्राहम और दीपिका की कुछ पिछली फिल्मों के सीन्स मौजूद हैं.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर हो रहे लिंक को incognito mode में खोला. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस लिंक को खोलने की सलाह नहीं देते हैं. दरअसल वायरल लिंक 28 नवंबर 2021 को पोस्ट किए गए एक वीडियो का है.

2 घण्टे 38 मिनट के इस वीडियो में शुरू में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’, फिर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ और दीपिका पादुकोण की एक फिल्म के कुछ सीन्स मौजूद हैं. इसके बाद वीडियो में शाहरुख के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस, उनकी पिछली फिल्म जीरो, पठान में म्यूजिक देने वाले विशाल-शेखर, और फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का ज़िक्र है.

लेकिन पूरे वीडियो में कहीं भी पठान फिल्म का एक भी सीन मौजूद नहीं है. साफ है कि पठान फिल्म के रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड होने का दावा झूठा है. साथ ही वायरल दावे से जुड़े कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें Hindustan Times की वेबसाइट पर 15 मार्च, 2022 को पोस्ट किया गया एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में पठान फिल्म की शूटिंग से लीक हुई कुछ तस्वीरें मौजूद हैं लेकिन फिल्म के सोशल मीडिया पर अपलोड या लीक होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

नतीजा
पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल पोस्ट में मौजूद लिंक के वीडियो में पठान फिल्म नहीं बल्कि शाहरुख, जॉन और दीपिका की कुछ पिछली फिल्मों के सीन्स मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button