मनोरंजनराष्ट्रीय

ड्रग्स केस में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान साबित हुआ बेगुनाह, नहीं मिला कोई गवाह और सबूत

शाहरुख़ खान का के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने क्लीन चिट देदी है, NCB ने 6 हाज़र पन्ने की चार्टशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में सब्मिट की थी जिसमे आर्यन खान सबसे बड़ा आरोपी था. लेकिन सबूतों की कमी और गवाहों के ना होने से कोर्ट ने आर्यन खान को बेगुनाह करार दिया।

SRK Aaryan Khan

26 दिनों तक आर्यन खान जेल में रहा और बाद में 9 नवंबर 2021 के दिन उसे बेल मिल गई. आर्यन खान के साथ कई बड़ी हस्तियों के बेटे-बेटी भी शामिल थे. NCB की SIT को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलिंग सिंडिकेट का हिस्सा था। NCB के DDG संजय कुमार सिंह ने कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी नशे की हालत में मिले थे । अब सिर्फ 19 आरोपियों में 14 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा। आर्यन के साथ अन्य 5 लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button