मनोरंजन

दुनिया की सबसे काली लड़की कहकर लोगों ने चिढ़ाया, आज बन चुकी सोशल मीडिया स्टार जानिए 24 साल की न्याकिम गाट्वे की कहानी

भगवान ने इस धरती पर हर तरह के लोग बनाए है, कुछ काले, कुछ गोरे, कुछ मोटे तो कुछ पतले आदि. सबकी अपनी अपनी पहचान होती है अपनी खूबसूरती होती है. लेकिन अगर यही सब चीज हद से ज्यादा किसी इंसान में देखने को मिले तब आपका रिएक्शन कैसा होगा? जरूर आप हैरान रह जाएंगे है ना. आज हम आपको ऐसे ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे काली लड़की है लेकिन फिर अभी अपने उसी रंग से करोड़ों कमाती है. दरअसल, वह सूडान की रहने वाली है, जिसे बचपन से लेकर जवानी तक सभी भी ने दोस्तो, पडोसियो आदि ने बहुत बुरा मजाक बनाया, लेकिन उसने कभी हार नही मानी और आज वह एक फैशन आइकन बन चुकी हैं.

इस लड़की का नाम न्याकिम गाट्वे है जिसकी उम्र 24 साल है. बता दें कि 14 साल की उम्र तक उनकी जिंदगी इथोपिया और केन्या के रिफ्यूजी कैंप्स में गुजरी है. इस दौरान उन्हें उनके स्किन कलर की वजह से बहुत कुछ सहना और बर्दाश करना पड़ा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनके सहपाठी उन्हें यह कहकर चिढ़ाते थे की, “वो सालों से नहाई नहीं हैं, इसलिए इतनी गंदी दिखती हैं.” साथ ही जब शिक्षक उनसे कोई सवाल पूछतीं, तो स्टूडेंट्स कहते कि, “वो किससे बात कर रही हैं, उन्हें तो कोई नजर ही नहीं आ रहा.” इस पर सारे बच्चे टहाके मारके हंसते और न्याकिम फूट फूट कर रोने लगती. दरअसल, 14 साल की उम्र में न्याकिम का परिवार अमेरिका आ गया. अमेरिका आकार भी यह रेसिजम रुका नहीं किंतु कुछ वक्त बाद एक नई रोशनी की किरण आई वो भी एक उबर ड्राइवर के कारण.
बता दें कि इसी वर्ष 2023 मार्च में स्वयं न्याकिम गाट्वे द्वारा यह कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की गई और देखते ही देखते यह बहुत तेज़ी से वायरल हो गया. कहानी की बात करे तो हुआ यह था कि- “उबर ड्राइवर ने न्याकिम का काला रंग देखकर उनसे पूछा कि अगर उन्हें दस हजार डॉलर दिए जाएं, तो क्या वो अपनी स्किन का कलर बदलने के लिए उसे ब्लीच करवाएंगी!”
इस घटना के बाद न्याकिम को यह समझ आया कि उन्हें दूसरों से पहले खुद को अपने चेहरे के रंग को स्वीकारना होगा. जब उन्होंने अपने दिमाग में यह बात घुसा ली उस दिन के बाद सब कुछ बदल गया. वर्तमान में वह मॉडलिंग की दुनिया में बहुत चर्चित और मशुर है. साथ ही आज के समय में इंस्टाग्राम पर उनके 325000 फॉलोअर्स हैं. बता दें कि अब वह सेल्फ एक्सेपटेंस को लेकर एक्सपर्ट की तरह बात करती हैं. बता दें कि लोग उन्हें क्वीन ऑफ डार्कनेस कहते हैं. यह बात तो माननी पड़ेगी कि दूसरो से पहले आप जैसे हो वैसे खुद को एक्सेप्ट करें तभी दुनिया आपकी इज्ज़त करेगी.

Related Articles

Back to top button