मनोरंजन

सनी देओल की गुपचुप तरीके से शादी, गुस्से में फाड़ दी अपनी ही पैंट, जानिए जन्मदिन पर और भी किस्से

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल का नाम आते ही जेहर में उनके कुछ धांसू डायलॉग्स अनायास ही पहले जेहन में आते हैं। जैसे कि ‘ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है…’, सहित और भी कई उनके डॉयलाग्स हैं जो लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। सनी देओल एक ऐसे एक्टर रहे हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी, जबरदस्त एक्शन और दिलकश मिजाज से हमेशा फैन्स के दिलों को जीतते रहे हैं। आज सनी देओल अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो ऐसे में आइये जानते हैं उनके कुछ किस्से…

बॉलीवुड के ‘ही मैन’ अभिनेता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1965 को हुआ था। बता दें कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल था, लेकिन धीरे- धीरे लोग उन्हें सनी बुलाने लगे और अब तो यही नाम फेमस हो गया। सनी देओल भी शुरू से ही अभिनेता बनना चाहते थे, जिसके चलते धर्मेंद्र ने उन्हें एक्टिंग की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज था। पढ़ाई पूरी होने के बाद सनी वापस लौटे और 1983 में फिल्म बेताब फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्म में सनी को दर्शकों ने पसंद भी किया, साथ ही उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

फिल्मी तरीके से हुई सनी की शादी
सनी देओल की शादी का वाकया बिल्कुल किसी फिल्मी किस्से की तरह ही है। बताया जाता है कि सनी देओल की सगाई महज 14 साल की उम्र में ही पूजा से हो गई थी। लेकिन पूजा के परिवार वालों को जब पता चला कि सनी देओल एक्टर बनने वाले हैं तो उन्हें यह डर सताने लगा कि हीरो बनने के बाद सनी, पूजा को छोड़ देंगे। जिसके चलते उनके परिवार ने पूजा को वापस इंग्लैंड बुला लिया। हालांकि धर्मेंद्र कह रहे थे कि फिल्म बेताब की रिलीज के बाद सनी और पूजा की शादी करवा देंगे, लेकिन पूजा के घरवालों को विश्वास नहीं होता था। ऐसे में गुपचुप तरीके से फिल्म की रिलीज से पहले ही इंग्लैंड में पूजा और सनी की शादी कराई गई थी, ताकि इसका असर सनी के करियर पर न पड़े। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद परिजनों और दोस्तों की मौजूदगी में इन दोनों की दोबारा शादी करवाई गई थी।

शाहरुख और सनी में टकरार
सनी देओल और शाहरुख खान फिल्म डर में साथ काम किया था। फिल्म में सनी हीरो की भूमिका में थे और शाहरुख विलेन बने थे। लेकिन इस फिल्म में शाहरुख का स्क्रीन टाइम ज्यादा था और दर्शकों ने भी शाहरुख खान को काफी ज्यादा पसंद किया था। बताया जाता है कि इस बात से सनी गुस्सा खफा हो गए थे। कहा जाता है कि फिल्म को लेकर ही सनी देओल की यश चोपड़ा के साथ बहस हो गई थी और उन्होंने अपने गुस्सो को कंट्रोल करने के लिए पॉकेट में हाथ डाले सनी ने अपनी ही पैंट फाड़ दी थी। सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हीरो को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए, पैसे लेकर किसी की भी शादी या पार्टी में नहीं नाचना चाहिए। बता दें कि उस वक्त शाहरुख-अक्षय सहित कुछ सितारे फीस लेकर इवेंट्स में डांस करते थे।

Related Articles

Back to top button