बॉलीवुडमनोरंजन

साउथ की पॉपुलर फिल्म RRR के एक्टर का हुआ निधन, सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका

बीते दिनों साउथ फिल्म RRR को नाटू नाटू गाने ले लिए ऑस्कर आवार्ड दिया गाया। वहीं खबर आ रही है कि फिल्म मे काम किए एक्टर स्टीवेन्सन का रविवार को 58 साल की उम्र में देहांत हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके प्रतिनिधि ने इस दुखद खबर की जानकारी साझा की है। वहीं एक्टर के निधन होने से सभी निराश हैं। हालांकि एक्टर का निधन किस वजह से हुई इस बात बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

एक्टर के निधन के बाद आरआरआर सिनेमा टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है। आगे टीम ने लिखा कि रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। आरआरआर फिल्म टीम ने उनके लिए आगे लिखा कि आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे। सर स्कॉट।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की सुपरहीट हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘आरआरआर’ में नाकारात्मक किरदार स्कॉट नाम के व्यक्ति की भूमिका निभाई। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस पर बड़े पैमाने पर खूब प्रतिक्रियाएं दी गई। राजामौली के इस फिल्म में एक्टर राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर मुख्य किरदार की भूमिका अदा किया। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनके साथ अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म में शानदार काम किया। आपको ज्ञात हो कि फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।

Ray Stevenson मार्वल की फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

बता दें कि Ray Stevenson मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स वेब सीरीज द क्लोन वॉर्स और रिबेल्स में गार सेक्सन के किरदार को आवाज डब किया है।

1990 के दशक में फिल्म से जुड़े थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार रे स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई 1964 को उत्तरी आयरलैंड के लिस्बर्न शहर में हुआ था। बताया जाता है कि एक्टर ने 1990 के दशक की शुरुआत में यूरोपीय टीवी सीरीज और टेलीफिल्म्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। रिपोर्ट के अनुसार पॉल ग्रीनग्रास के 1998 के नाटक ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ में हेलेना बोनहम कार्टर और केनेथ ब्रानघ के साथ उनका पहला बड़ा स्क्रीन प्रोजेक्ट था। विदेशी एक्टर स्टीवेन्सन ने एंटोनी फुक्वा की फिल्म ‘किंग आर्थर’ (2004) के अलावा लेक्सी अलेक्जेंडर की पनिशर: वॉर जोन (2008) के साथ-साथ ह्यूजेस ब्रदर्स की फिल्म द बुक ऑफ एली (2010) और एडम मैकके की फिल्म द अदर गाइज (2010) में काम कर अपने करियर को निखारा।

Related Articles

Back to top button