मनोरंजनराष्ट्रीय

Upcoming Bollywood movies 2023: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, अप्रैल से लेकर मई तक दिखाएंगी ये फिल्में अपना जलवा साउथ फिल्म का भी रहेगा तड़का

बॉलीवुड में कुछ सालों से अप्रैल के महीने में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज की गई है समर वेकेशन का मतलब यानी मई की कमाई वाला महीना परंतु इस साल आईपीएल के चलते अप्रैल-मई में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का अकाल पड़ा रहेगा। आरआर केजीएफ बाहुबली और यह सभी फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना तहलका मचाने में कामयाब रही है हालांकि बीते कुछ साल में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। वैसे ही पठान दर्शकों का खूब ज्यादा प्यार मिलता हुआ दिख रहा है लेकिन इन सब में एक चीज और कॉमन है यह सब बीते कुछ सालों में फिल्मी अप्रैल के महीने में ही रिलीज हुई थी वही एग्जाम खत्म होने की और गर्मियों की छुट्टी के चलते मई का महीना हमेशा फिल्मों के लिए बंपर कमाई करने वाला महीना साबित हुआ है लेकिन अगर इस साल अप्रैल और मई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्में लिस्ट पर नजर डालें तो ज्यादातर डेट्स अप्रैल और मई के महीने में खाली पड़ी हुई है।

अप्रैल मई में होती है ज्यादा कमाई

अगर हम बात करें बॉलीवुड दुनिया की तो जानकारों के अनुसार साल तीसरे महीने में कमाई के मामले में काफी जोरदार रहने वाला डर सता रहा है फिलहाल आईपीएल के चलते हिंदी फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता है दर्शकों को मनोरंजन के लिए साउथ और हॉलीवुड फिल्मों का ही सहारा लेना होगा अप्रैल के महीने में जहां सामंथा रुथ प्रभु की तेलुगू फिल्म शाकुन्तलम एवं मणिरत्नम की तमिल फिल्म हिंदी PS2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी वहीं मई में सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी 3 भी रिलीज की जाएगी।

अप्रैल और मई में यह फिल्में होंगी रिलीज

7 अप्रैल-गुमराह, 14 अप्रैल-शंकुन्तलम, 21 अप्रैल- किसी का भाई किसी का जान, 28 अप्रैल PS2, 5 मई-गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी 3, मई-तेजस व स्वतंत्रता वीर सावरकर सिनेमाघरों में ये सभी फिल्म दस्तक देंगी।

Related Articles

Back to top button