फैशन हेल्थमनोरंजनलाइफस्टाइल

Celebrate Mother’s Day 2022 : ऐसे बनाया माँ दिवस को खास, जाने माँ को खुश करने के तरीके

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. ये दिन मां को समर्पित है. अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए लोग कई अलग-अलग तरीके से इस दिन को मनाते हैं. मां (Mother) के सम्मान में ये दिन मनाया जाता है. मां के लिए लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर मां के साथ अधिक समय नहीं बिता पाते हैं. इस दिन आप (Mother’s Day 2022) गिफ्ट के रूप में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. जरूरी नहीं कि आप मां को (Gift) गिफ्ट देकर इस दिन को मनाएं बल्कि आप कई अन्य खास तरीकों से भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए जानें आप किन सिंपल तरीकों से मदर्स डे मना सकते हैं.

कुकिंग करें
मदर्स डे पर आप और आपकी मम्मी मिलकर कुकिंग कर सकते हैं. इस दिन आप अपनी मम्मी के फेवरेट डिश बना सकते हैं. ऐसा करने से मां के साथ कुछ समय भी बिता पाएंगे और कुछ उनकी फेवरेट डिश बनाकर उन्हें स्पेशल भी फील करा सकेंगे.

हेयर चंपी
आपने अधिकतर देखा होगा की मां अपने बच्चों को बड़े ही प्यार से हेयर चंपी करती हैं. इस मदर्स डे आप अपने मम्मी की हेयर मसाज कर सकते हैं. इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा. हेयर चंपी के लिए आप किसी खास तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे न केवल उनके शरीर की थकान कम होगी बल्कि बहुत खुशी भी होगी.

Related Articles

Back to top button