मनोरंजनराष्ट्रीय

Twitter से Blue Tick हटने पर अमिताभ बच्चन ने यूं की विनती, कहा अब तो पैसा भर दिया है ब्लू टिक लगा दीजिए

20 अप्रैल को ट्विटर के सभी वेरीफाइड अकाउंट से ब्लूटिक को हटा लिया गया था मार्क्स ने इस बात का पहले ही एलान कर दिया था मार्क्स ने कहा था अब ब्लूटिक के लिए भुगतान करना होगा ऐसे में जिन लोगों ने इसके लिए भुगतान कर दिया है उनके ग्लूटैक्स जारी रहेंगे परंतु जिन्होंने अभी तक भुगतान नहीं किया है उनके ब्लू टिक हटा लिया जाएंगे। ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान,शाहरुख खान, विराट कोहली,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, यह सभी दिक्कत शुमार है बड़े दिग्गजों के सामने से हटा दिया गया था और वह इसी बीच को वापस पाने के लिए अपना भुगतान कर दिया है और फिर भी उनका ब्लूटिक अभी तक वापस नहीं आया है उन्होंने ऐसे में मजेदार ट्वीट किया है।

भोजपुरी हिंदी मिक्स करके अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अपना भुगतान कर दिया है हाला के भुगतान करने के बावजूद भी अभी तक उनके नाम के आगे ब्लूटिक नहीं लगाया गया है ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया उन्होंने पोस्ट में लिखा ‘ए Twitter भैया! सुन रहे हैं आप तो पैसा भी भर दिये हैं हम तो जो नीला कमल होता है ना हमरा नाम के आगे वह तो वापस लगाए दे भैया… ताकि लोग जान जाए कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन हाथ जोड़ लिए हैं हम अब का गोड़वा ? जोड़े पड़ी का उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर रिस्पांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर आया लोग रिस्पांस

हम अगर मगर बात करें अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लोगों ने ट्वीट किया कि सब्र रखिए सर आता ही होगा ब्लू टिक रिव्यु के बाद दूसरे नें लिखा 5 दिन लगेगा सर तीसरे ने एलन मस्क की चुटकी लेते हुए कहा एलन मस्क अमिताभ जी अति सुंदर आप तो एलन मस्क को ब्लू टिक देना ही होगा इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि बच्चन… साहिब अंग्रेजी हो केहू ना केहू का ना ही सुनता हौ दुई-3 दिन का इंतजार करईबै करी सर। इसी तरह से लोगों ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर जमकर कमेंट किए।

ट्विटर पर ब्यूटी के लिए चुकानी होगी कीमत

ट्विटर को जब से एलेन मार्क्स के हाथों में इसकी जिम्मेदारी आई है तब से ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में ब्लू टिक को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया था हालांकि जिसके नाम के आगे ब्लू टिक होगा उसे भुगतान करना अनिवार्य होगा हालांकि ट्विटर के मालिक ने कई महीनों पहले ही इसका ऐलान कर दिया था 20 अप्रैल के बाद सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य हो गया था लोगों ने उसका ही ब्लू टिक बराबर रहेगा और जो नहीं इसका भुगतान करेगा उसके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। इसके लिए महीने में चार्ज मोबाइल के लिए 900 रुपये महीना और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये महीना भुगतान करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button