टेलीविजनबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराष्ट्रीय

The kerala story : केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा फिल्म से आतंकवादी संगठनों का हुआ पर्दाफाश, सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। आईएसआईएस और आतंकवादी संगठन के साथ ही धर्मांत्तरण पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी का एक तरफ विरोध हो रहा हैं तो वही दुसरी तरफ फिल्म भी हिट होती भी जा रही है। वही राजनीति भी तेज हो रही हैं। एक तरफ सरकार इसे केरला कि हकिकत पर सवाल उठा रही हैं, तो वही दुसरी तरफ विपक्ष इसे बेंन कर रही है। तो वही प्रोपेंगेडा भी बता रही हैं।

स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

वहीं मंगलवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने द केरला स्टोरी देखीं साथ ही पश्क्षिम बंगाल में द केरला स्टोरी के बैंन लगाने को लेकर ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं ममता बनर्जी से पूछती हूं कि जिस फिल्म में आतंकवादी संगठनों का पर्दाफाश हुआ, जिस फिल्म में असल पीड़ित परिवार समाज, राष्ट्र, राजनीतिक दल से मदद की गुहार लगा रहीं, ऐसे में ममता बनर्जी पीड़ित महिलाओं का समर्थन करने के बजाए आतंकावदी संगठनों का समर्थन क्यों कर रहीं हैं? साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा वोट बैंक की राजनीति समझ आती है, टेरर बैंक की राजनीति समझ के परे है।

स्मृति ईरानी बोली फिल्म आतंक और आतंकवाद के ख़िलाफ़

वही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह फिल्म कल्पना है लेकिन बहुत सारे केरल प्रदेश के लोगों के लिए यह हकीकत है। वह राजनीतिक दल जो लड़कियों को फंसाए जाने, जबरन धर्मांतरण और ISIS ब्राइड्स को झुटलाते हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि यह फिल्म आतंक और आतंकवाद के ख़िलाफ़ है। अगर आपने इस फिल्म को अपने प्रदेश में रोका है तो आप देश को संकेत और संदेश दे रहें हैं कि आप आतंक के समर्थक हैं महिला सुरक्षा के नहीं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी देखी फिल्म

वही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,ने भी द केरला स्टोरी को नागपुर में देखने पहुचें वही देखने से पहले कहा कि हम लोग आज ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे और इस फिल्म के माध्यम से देश का भौतिक विदारक सत्य सामने लाया जा रहा है किस प्रकार से हमारे समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है, भेद किया जा रहा, किस प्रकार से महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है वो सभी चीजें इस फिल्म में दिखाई गई हैं। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक जागरण की मुहिम है।

फिल्म कि कमाई

वही आपको बतादें कि फिल्म मध्यप्रदेश के बाद उत्तरप्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। जिसके बाद लोगो का लगातार फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। वही फिल्म ने रिलीज के चोथे दिन तक कुल कमाई 45 करोड़ तक पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button