ज्योतिष/राशिफल

Kalava Tulshi Plants: सावन महीने में तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से होती है ये धार्मिक मान्यताएं, इन चीजों का भी रखें खास ध्यान

अगर आप भी अपने घर में पूजा अर्चना करते हैं या फिर करवाते हैं तो कलावा बांधकर उस पूजा को समर्पित किया जाता है हिंदू धर्म में किसी भी पूजा में कलावा बांधकर उसे समर्पित किया जाता है कलावा हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र लाल धागा माना जाता है इस धागे को तुलसी के पौधे पर बंदना कितना महत्व है आइए जाने।

हिंदू धर्म के प्राकृतिक की हर चीज की पूजा की जाती है शास्त्रों विद्वानों के अनुसार सूर्य चंद्रमा पेड़ पौधे नदी और बहुत सारी ऐसी वस्तु जिनकी पूजा करने से जीवन में काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होता है। अगर पौधे की बात करें तो हर पौधा देवी देवताओं से जुड़ा है पूजा की जाती है।

उनमें से एक तुलसी का भी पौधा है भगवान विष्णु को अति प्रिय है। उनके अवतार में सती ग्रहण का विवाह तुलसी के साथ हुआ था तुलसी के पौधे की जब पूजा की जाती है तो उसमें लाल धागा बांधकर उन से मन्नत मांगी जाती है मगर ऐसा क्यों किया जाता है इसके पीछे का क्या धार्मिक महत्व है चलिए डालें एक नजर।

क्या होता है तुलसी के पौधे पर कलावा बांधने से

अगर हम बात करें कि हिंदू धर्म में पेड़ पौधे की पूजा की जाती है जिसमें पीपल समय बरगद पीपल और तुलसी का पौधा शामिल है इन सभी पौधों पर करावा बांधकर पूजा अर्चना की जाती है पेड़ों की पूजा ग्रह दोष और सुख शांति प्राप्त करने के लिए होती है तुलसी की पूजा हर दिन करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है हर दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए जिससे घर में सुख समृद्धि शांति बनी रहती है।

उसी दौरान कलावा या लाल धागा बांधकर तुलसी की पूजा करें जिससे आपके घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहती है। तुलसी के पौधे के निचले भाग में कलावा बांधने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है। तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से लक्ष्मी माता के साथ आपके ऊपर भगवान विष्णु की भी काफी ज्यादा कृपा बनी रहने की संभावना प्राप्त होती है वैसे भी विष्णु धर्म में किसी भी पूजा की समृद्धि अलावा बांधकर होती है क्योंकि यह लाल धागा शुभ माना जाता है।

Kalava Tulshi Plants: सावन महीने में तुलसी के पौधे में कलावा बांधने से होती है ये धार्मिक मान्यताएं, इन चीजों का भी रखें खास ध्यान

इस तरह से करें तुलसी के पौधे की पूजा

अगर हम बात करें कि तुलसी की पूजा किस प्रकार से की जानी चाहिए अगर आप भी हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करते हैं तो कई बातों का आपको ध्यान रखना अनिवार्य है अपने बुरे दिनों को दूर करना चाहते हैं तो हर रोज तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं और इसी के साथ ही इस पौधों की पूजा भी करें।

हर रोज सुबह उठकर जल चढ़ाएं और उसके पास बैठकर 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय उच्चारण करें और माता तुलसी के पास बैठकर उन्हें अपनी सभी परेशानियों का जिक्र करें क्योंकि तुलसी मैं माता लक्ष्मी का निवास होता है। इसीलिए भक्तों की अरदास सीधे भगवान विष्णु तक पहुंचती है जिससे आपके घर में सारे संकट को जल्द से जल्द दूर कर देते हैं इसी के साथ ही आपको धन सुख शांति से लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button