शिक्षा/नौकरी

सफलता – 19 साल का लड़का रोजाना कमाता है 1 लाख 66 हजार, 6 करोड़ के पैकेज पर मिली नौकरी

भारत में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करने के बाद भी कई युवा आज भी बेरोजगार है, लेकिन एक कम उम्र के लड़के की कहानी कुछ अलग ही कहती है. इनका नाम रचित अग्रवाल है और इन्हें ₹60000000 की सालाना पैकेज पर नौकरी प्राप्त हुई है. यह नौकरी इनको इनकी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही मिल गई है. यह युवा लड़का राजस्थान का है. ऐसा पहली बार हुआ है कि इस प्रदेश के किसी लड़के को इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी नौकरी मिली हो.

रचित अग्रवाल कोटा शहर के शक्ति नगर के निवासी हैं, इनके पिता का नाम राजेश अग्रवाल व माता का नाम संगीता अग्रवाल है. इनके पिता फूड इंडस्ट्री में काम करते हैं लेकिन इनके बेटे की ₹5000000 महीने की नौकरी लगी है, जिसकी वजह से इस परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. रचित अग्रवाल का प्रतिदिन का वेतन ₹166000 है जितना शायद कुछ लोग पूरे साल में कमाते हैं.

बात करें रचित अग्रवाल की तो उन्होंने अपनी पढ़ाई कोटा से ही पूरी की है. इसके बाद यूएस में इन को नौकरी मिली है. इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करते समय इन्होंने एक स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट दिया था जिसके बाद इन्हें 2 करोड रुपए की स्कॉलरशिप पर यूनिवर्सिटी आफ टैक्सास में एडमिशन मिला. यहां पर इन्होंने इकोनॉमिक्स और दर्शनशास्त्र में पढ़ाई करने के साथ ही कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई भी करने की ठानी. पढ़ाई करने के दौरान ही उन्होंने बहुत सारे कंपटीशन में भाग लिया और जीत हासिल की.

यूएस में पढ़ाई करने के दौरान ही रचित अग्रवाल ने वहां पर कई स्टार्टअप शुरू किये. तीन स्टार्टअप के लिए इन्होंने पैसा भी जुटाया, साथ ही बहुत सारी क्रिप्टो कंपनियों में अपनी इंटरशिप भी पूरी की. जैसे ही इनकी इस साल मई के महीने में पढ़ाई पूरी हुई उसके तुरंत बाद ही इन्हें यूएसए की एक बड़ी कंपनी से $800000 सालाना के पैकेज पर जॉब ऑफर हुई जो भारतीय रुपयों में 6 करोड़ रुपए सालाना है.

Related Articles

Back to top button