शिक्षा/नौकरी

सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनर होंगे लाभाविंत

मध्यप्रदेश के लाखों पेंशनर जिस बात के लिए प्रदेश सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए थे, उसका इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने आखिरकार वह घोषणा कर ही दी, जिसकी पेंशनर लंबे वक्त से मांग कर रहे थे। राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत में 5 % की वृद्धि की है। राज्य सरकार के इस तौफे से प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनर लाभाविंत होंगे। वहीं 5 % बढोतरी के बाद डीआर 175% से बढ़कर 22% हो जाएगा। इसका लाभ पेंशनर को यह 1 मई 2022 से मिलेगा। ऐसे में एरियर का भी लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग, मप्र शासन ने आदेश जारी कर दिए है। छठे वेतनमान में की गई यह वृद्धि 10 प्रतिशत है। इसका लाभ साढ़े चार लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 5000 हजार रुपए तक का फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button